मनाली-शिमला का ले चुके हैं मजा, अब इन हिल स्टेशनों का करें प्लान

26 Apr 2025

Satish Vishwakarma

अगर आप शिमला की भीड़ से परेशान हो चुके हैं और अपनी गर्मियों की छुट्टियां किसी ऐसी शांत जगह पर बिताना चाहते हैं, जहां भीड़-भाड़ कम हो और वाइब भी पूरी तरह शिमला जैसी हो, तो आज हम आपको शिमला के आसपास की ऐसी 6 जगहों के बारे में बताएंगे.   

शिमला के आसपास की जगहें  

शिमला के आसपास की ये जगहें आपको पूरी तरह से सुकून देंगी और यहां आपको शिमला जैसी पूरी वाइब भी मिलेगी. चलिए जानते हैं कौन हैं वो जगहें. 

शिमला जैसी वाइब  

शिमला से सिर्फ 60 किमी की दूरी पर स्थित नारकंडा एक बहुत ही शांत हिल स्टेशन है. यहां आप स्कीइंग, हिमालयी व्यू और सेबों से लदे बागान भी देख सकते हैं.   

नारकंडा (Narkanda) 

चैल, कभी एक रियासती समर रिट्रीट था. यहां दुनिया का सबसे ऊँचा क्रिकेट ग्राउंड भी है और शाही ठाट वाला चैल पैलेस भी है.   

चैल (Chail) 

मशोबरा में मिलते हैं औपनिवेशिक कॉटेज, ओक के जंगल और एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे पैराग्लाइडिंग. भीड़ से दूर, सुकून से भरपूर है.   

मशोबरा (Mashobra)  

शिमला से कुछ ही दूरी पर, कुफरी विंटर लवर्स का पैराडाइज है. यहां मिलती है स्कीइंग, टोबोगनिंग और एक मज़ेदार चिड़ियाघर भी है. 

कुफरी (Kufri) 

फागू एक छुपा हुआ खजाना है. धुंध से ढकी सुबहें, घाटियों में फैले खेत और सुकून से भरे पल इसे नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट बनाते हैं.  

फागू (Fagu)

कोटखाई के सेबों के बाग, पुराने ब्रिटिश-कालीन घर और शांत पहाड़ी ट्रेल्स इसे एक सांस्कृतिक और प्राकृतिक रिट्रीट बनाते हैं. 

कोटखाई (Kotkhai)