गर्मी से बचने के लिए यूरोप नहीं, भारत की इन जगहों का करें प्लान

01 May 2025

Satish Vishwakarma

गर्मी की छुट्टियों में अगर चिलचिलाती धूप से राहत चाहिए और सुकून की तलाश है, तो भारत की ये 10 जगहें आपके लिए परफेक्ट हैं. आइए जानते हैं कहां मिल सकता है ठंडक और ताजगी भरा अनुभव.

गर्मी की छुट्टियां

समुद्र किनारे शांति चाहिए या एडवेंचर, गोवा आपकी छुट्टियों को यादगार बना देगा. नाइटलाइफ और वॉटर स्पोर्ट्स यहां की जान हैं. 

गोवा

मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग अपने झरनों, बादलों और चेरापूंजी की बारिश के लिए जानी जाती है. यह जगह गर्मी में एकदम परफेक्ट है. 

शिलॉन्ग

हिमाचल की राजधानी शिमला हर मौसम में खूबसूरत लगती है, पर गर्मियों में यहां का मौसम और भी खास बन जाता है. 

शिमला 

चाय के बागान, ठंडी हवाएं और नीलगिरी की वादियां ऊटी को हनीमून कपल्स की फेवरेट बनाती हैं. 

ऊटी

मध्य प्रदेश का ये हिल स्टेशन एडवेंचर लवर्स के लिए किसी खजाने से कम नहीं है.

पंचमढ़ी

उत्तराखंड की 'पहाड़ों की रानी' मसूरी अपने शांत वातावरण और नैचुरल ब्यूटी के लिए दिल जीत लेती है.

मसूरी  

समुद्र किनारे बैठकर सूरज ढलता देखना हो या तट पर टहलना कोवलम गर्मी के लिए बिल्कुल फिट जगह है.

कोवलम

समुद्र किनारे बैठकर सूरज ढलता देखना हो या तट पर टहलना कोवलम गर्मी के लिए बिल्कुल फिट जगह है.

कोवलम