3 May 2025
VIVEK SINGH
डिजिटल इंडिया में UPI का उपयोग सबसे ज्यादा हो रहा है. छोटे से लेकर बड़े दुकानदार तक इसका इस्तेमाल करते हैं. इसलिए इसका सुरक्षित उपयोग बहुत जरूरी है.
Google Pay, PhonePe, Paytm या BHIM जैसे ऑफिशियल ऐप का ही उपयोग करें. इन्हें केवल गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें, किसी अनजान लिंक से नहीं.
आधिकारिक ऐप से ही करें लेन-देन
अगर किसी अनजान नंबर या वेबसाइट से पेमेंट लिंक आए तो सतर्क रहें. ऐसे लिंक पर क्लिक करके पेमेंट करना खतरनाक हो सकता है.
अनजान लिंक से न करें ट्रांजैक्शन
UPI पिन ATM पिन की तरह है. कोई भी बैंक या ऐप आपसे यह नहीं मांगेगा. इसे किसी से साझा करना फ्रॉड को न्योता देना है.
UPI पिन को कभी शेयर न करें
"Enter UPI PIN" लिखा हो तो आप पैसे भेज रहे हैं. पिन डालने की जरूरत सिर्फ पेमेंट भेजने पर होती है, पाने पर नहीं.
पे और रिक्वेस्ट में फर्क समझें
गूगल पर सर्च करके कस्टमर केयर नंबर न लें. हमेशा ऐप के अंदर दिए गए हेल्प सेंटर से ही सपोर्ट लें. फेक नंबर से ठगी हो सकती है.
फेक कस्टमर केयर नंबर से बचें
साइबर सुरक्षा के लिए समय-समय पर अपना पिन बदलते रहें. इससे धोखाधड़ी की संभावना कम होती है.
समय-समय पर बदलें UPI पिन
अगर घर में कोई नया UPI यूज करने जा रहा है, तो ये सारी बातें जरूर बताएं. इससे ऑनलाइन ठगी से बचाव संभव है.
परिवार को भी करें जागरूक
प्लास्टिक की बोतल में BPA (Bisphenol A) जैसी केमिकल होती है, जो शरीर में घुसकर हार्मोनल असंतुलन का कारण बन सकती है. यह हमारे हेल्थ के लिए खतरे का कारण हो सकता है, खासकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए.
प्लास्टिक के बोतल में गर्मी के संपर्क में आने से इसमें मौजूद रसायन पानी में घुल जाते हैं. इससे पानी की क्वालिटी खराब हो सकती है और यह हमारे हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है.
पानी की क्वालिटी पर असर