23 April 2025
Pratik Waghmare
गर्मियों आ चुकी है और संकेत दे रही है कि आने वाले समय में भीषण गर्मी होगी. ऐसे में घर के अंदर रहना भी मुश्किल ही है. AC ही है जो फिलहाल हर मर्ज की दवा है. लेकिन अगर आप रोजाना 8 घंटा AC चलाते है तो आपका बिल कितना आएगा.
AC बिजली की काफी खपत करता है. आमतौर पर 1 टन, 1.5 टन या 2 टन का AC लोग इस्तेमाल करते हैं. अगर आपके पास 1.5 टन का AC है और उसकी पावर कंजंप्शन 1.5 किलोवॉट (kW) है, तो इसका मतलब है कि यह हर घंटे 1500 वॉट बिजली खपत करता है.
बिजली खपत
अगर आप रोज 8 घंटे AC चलाते हैं तो 1500 वॉट × 8 घंटे = 12,000 वॉट = 12 यूनिट (क्योंकि 1 यूनिट = 1000 वॉट) तो 1 दिन में 12 यूनिट × 30 दिन = 360 यूनिट हर महीने
पूरा गणित
अगर आपके इलाके में बिजली की दर 8 रुपये प्रति यूनिट है, तो 360 यूनिट × 8 रुपये = 2,880 रुपये सिर्फ AC का एक महीने का बिल होगा.
खर्च
अगर आप रेगुलर AC की बजाय इन्वर्टर AC का इस्तेमाल करते हैं, तो 25–30% तक बिजली की बचत हो सकती है. AC का तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर सेट करके भी आप ऊर्जा की खपत घटा सकते हैं. 5 स्टार रेटिंग वाला AC भी कम बिजली खपत करता है.
बिजली की बचत?