29 Apr 2025
VIVEK SINGH
बचपन में वैभव सूर्यवंशी समस्तीपुर के मोतीपुर गांव में रहते थे.एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले वैभव आज IPL स्टार बन चुके हैं.
वैभव के पिता खुद भी क्रिकेट खेल चुके हैं.बेटे का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी जमीन तक बेच दी थी.
किसान पिता और बड़ा सपना
महज 9 साल की उम्र में वैभव ने क्रिकेट पकड़ लिया था.गांव के खेतों से सफर शुरू कर आज देशभर में उनका नाम गूंज रहा है.
सिर्फ 9 साल में शुरू की ट्रेनिंग
ताजपुर ब्लॉक का मोतीपुर गांव जहां से निकला ये होनहार खिलाड़ी. एक छोटा गांव है जहां अब हर जुबां पर सिर्फ "वैभव" है.
कैसा है वैभव का ताजपुर
IPL 2025 में 35 गेंदों में शतक लगते ही ताजपुर गांव में केक काटा गया.गांववालों ने जमकर जश्न मनाया.
शतक के बाद गांव में जश्न
छोटे से गांव से निकलकर IPL में धमाका करना आसान नहीं था.लेकिन वैभव ने साबित किया कि जुनून और मेहनत से सब मुमकिन है.
संघर्ष से सफलता तक