नो भीड़, नो टेंशन! मई में घूम लीज‍िए ये 8 हिल स्टेशन

02 May 2025

Satish Vishwakarma

गर्मी की छुट्टियों में अगर चिलचिलाती धूप से राहत चाहिए और सुकून की तलाश है, तो भारत की ये 10 जगहें आपके लिए परफेक्ट हैं. आइए जानते हैं कहां मिल सकता है ठंडक और ताजगी भरा अनुभव.

गर्मियों में भीड़-भाड़ 

भारत के पूर्वोत्तर में बसा तवांग एक शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां की सबसे बड़ी खासियत है तवांग मोनेस्ट्री, यह एशिया की सबसे बड़ी बौद्ध मठों में से एक है. यहां का मौसम ठंडा रहता है और चारों ओर हरियाली और पहाड़ हैं.

 तवांग, अरुणाचल प्रदेश

यह जगह लेह-लद्दाख जितनी ही खूबसूरत, लेकिन बहुत कम भीड़ वाली जगह है. यहां के सूखे पहाड़, पुराने मठ, और शांत गांव मन को सुकून देते हैं. 

 स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश

हरे-भरे खेत, पाइन के पेड़, और खास अपातानी जनजाति की संस्कृति है. यह जगह शहर की दौड़-भाग से बिलकुल अलग और शांत है. 

जीरो वैली, अरुणाचल प्रदेश

गर्मियों में घूमने लायक हिल स्टेशन

ब्रह्मपुत्र नदी पर बसा दुनिया का सबसे बड़ा रिवर आइलैंड है. यहां की हरियाली, सादगी और धार्मिक मठ इसे बेहद खास बनाते हैं. 

 माजुली, असम

यह एशिया का सबसे साफ गांव, जहां हर कोना साफ और हरा-भरा है. यहां के लोग पर्यावरण के प्रति बेहद सजग हैं. यहां आपको छोटे-छोटे झरने और ब्रिज मंत्रमुग्ध कर देंगे. 

 मावलिनोंग, मेघालय

गोवा की भीड़ से परेशान हैं? तो गोकर्ण जाइए. ओम बीच और कुदले बीच जैसे शांत तटों पर आप शांति से समय बिता सकते हैं. 

 गोकर्ण, कर्नाटक

इसे “भारत का स्कॉटलैंड” भी कहा जाता है. यहां के कॉफी बागान, झरने और पहाड़ हर किसी को लुभाते हैं. 

कूर्ग, कर्नाटक