पाकिस्तान से क्या-क्या सामान नहीं आएगा भारत 

04  May 2025

Satish Vishwakarma

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद  भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव काफी बढ़ गया है. जिसका असर दोनों देशों के व्यापार पर भी पड़ता है.

पहलगाम आंतकी हमला

भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सभी तरह के आयात पर बैन लगाने का फैसला किया है. ऐसे में आइए जानते हैं, भारत पाकिस्तान से कौन-कौन सी चीजों का आयात करता था. 

पाकिस्तान से क्या आता है

भारत में व्रत और आयुर्वेदिक उपयोग के लिए इस्तेमाल होने वाला सेंधा नमक असल में पाकिस्तान के खेवड़ा की खदानों से आता था.

सेंधा नमक

सेंधा नमक को हिमालयन रॉक सॉल्ट भी कहा जाता है और यह सबसे प्रमुख पाकिस्तानी उत्पादों में से एक था, जो भारत में काफी मात्रा में आयात किया जाता था.

 हिमालय रॉक सॉल्ट

पाकिस्तान के बलूचिस्तान और पेशावर इलाके से सूखे मेवे जैसे- अखरोट, बादाम, किशमिश और अंजीर भारत में आता था.

सूखे मेवे

अपनी मजबूती और पारंपरिक डिजाइन के लिए फेमस पेशावरी चप्पल को खासतौर से उत्तर भारत के कई राज्यों में काफी पसंद किया जाता है. 

 पेशावरी चप्पल

लाहौर की मशहूर कढ़ाई और डिजाइन वाले कुर्ते, सलवार-सूट और दूसरे परिधान भारत में फेमस है.

लाहौरी कुर्ते और कपड़े

भारत-पाकिस्तान से कपास, कार्बनिक केमिकल्स, कन्फेक्शनरी प्रोडक्ट और चश्मों में इस्तेमाल होने वाले ऑप्टिकल्स भी इंपोर्ट करता है. 

कपास