फिल्म के शुरुआत में सर्टिफिकेट में UA और U/A का क्या मतलब है?

02 May 2025

Pradyumn Thakur

अक्सर आपको फिल्म के शुरुआत में UA/U/A जैसे कोड देखने को मिलता है. ये सर्टिफिकेट हैं जो यह तय करता है कि किस उम्र के लोग किस फिल्म को देख सकते हैं.  

UA/U/A

सभी फिल्म को यह सर्टिफिकेट केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड (CBFC) द्वारा दिया जाता है.

CBFC

इस सर्टिफिकेट वाली फिल्में सभी उम्र के लोगों के लिए होती हैं, लेकिन 12 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता  के साथ देखना चाहिए.

UA(Unrestricted Public Exhibition)

A का मतलब है "Adult", यानी ये फिल्में केवल 18 साल या उससे ऊपर के लोगों के लिए होती हैं.

A ,Adult Only

U सर्टिफिकेट वाले फिल्म सभी उम्र के  दर्शक देख सकते है. अक्सर इस फिल्म में कोई डबल मिंनिग और ज्यादा हिंसा वाले नहीं होना चाहि.

U–Universal

S सर्टिफिकेट वाले फिल्म एक खास वर्ग के लोगों के लिए होता है. इसे सिर्फ उसी वर्ग के  लोग देख सकते है जैसे कि डॉक्टर्स, वैज्ञानिक, पुलिस, सेना इत्यादि.

S–Special Audience