WhatsApp लेकर आया About फीचर, अब इंस्टा वाला ये ऑप्शन यहां भी!

22 Nov 2025

Shashank Srivastava

WhatsApp का नया फीचर

WhatsApp ने अपने पुराने About फीचर को नया डिजाइन दिया है. अब यूजर छोटे टेक्स्ट अपडेट पोस्ट कर सकेंगे, जो 24 घंटे तक रहेंगे. ये अपडेट चैट के टॉप पर, प्रोफाइल व्यू में और क्विक-रिप्लाई सेक्शन में दिखाई देगा. ये फीचर बिल्कुल Instagram Notes जैसा लगता है.

WhatsApp का रीडिजाइन किया गया About अब यूजर को कैजुअल अपडेट शेयर करने देता है, जैसे- आप बिजी हैं, ट्रैवल कर रहे हैं या कोई खास दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसमें टेक्स्ट और इमोजी दोनों जोड़े जा सकते हैं, जिससे अपडेट और मजेदार बन जाते हैं.

कैजुअल टेक्स्ट अपडेट

अपडेटेड About स्टेटस अब इंडिविजुअल चैट्स के ऊपर और यूजर की प्रोफाइल पर दिखता है. इससे कॉन्टैक्ट्स तुरंत देख पाते हैं कि आप क्या शेयर करना चाहते हैं. यह फीचर बातचीत को और इंटरैक्टिव बनाता है.

About अब ज्यादा जगहों

अब आपका About स्टेटस देखने वाले सीधे उस पर टैप करके जवाब भेज सकते हैं. यह Instagram Notes की तरह ही काम करता है. WhatsApp का कहना है कि इससे दोस्तों और परिवार के बीच क्विक बातचीत और आसान हो जाएगी.

एक टैप में रिप्लाई

हर About अपडेट 24 घंटे बाद ऑटोमेटिक हट जाता है. लेकिन यूजर चाहें तो टाइमर को कम या ज्यादा सेट कर सकते हैं. इसके लिए Settings में जाकर Set About ऑप्शन चुनना होगा, जहां डिसअपीयर टाइम बदला जा सकता है.

24 घंटे बाद हट जाएगा About

WhatsApp यूजर यह तय कर सकते हैं कि उनका About अपडेट कौन देख पाएगा- सभी कॉन्टैक्ट्स, कुछ खास लोग या कस्टम लिस्ट. इससे प्राइवेसी और कंट्रोल दोनों बढ़ जाते हैं. कंपनी ने बताया कि यह फीचर इस हफ्ते से रोल आउट हो रहा है.

कौन देख सकता है About?

हाल ही में WhatsApp ने Apple Watch ऐप लॉन्च किया है, जो Series 4 और उससे ऊपर के मॉडल्स पर चलता है. साथ ही, Web और Mac वर्जन पर Media Hub फीचर भी जोड़ा गया है, जिससे भेजी गई फाइलें, फोटोज और मीडिया आसानी से मैनेज किए जा सकते हैं.

WhatsApp ने जोड़े कई फीचर्स

कंपनी iOS पर मल्टी-अकाउंट सपोर्ट टेस्ट कर रही है, जिससे यूजर एक ही डिवाइस पर अलग-अलग WhatsApp अकाउंट चला सकेंगे. इसके अलावा, WhatsApp नई सिक्योरिटी सेटिंग्स पर काम कर रहा है ताकि साइबर अटैक्स से अकाउंट सुरक्षित रहें.

मल्टी-अकाउंट मोड की टेस्टिंग

WhatsApp एक नया यूजरनेम-बेस्ड सर्च फीचर ला रहा है, जिससे मोबाइल नंबर के बिना भी यूजर को खोजा जा सकेगा. साथ ही नया कॉलिंग फीचर भी टेस्ट में है. ये अपडेट्स आने वाले महीनों में रोल आउट होने की उम्मीद है.

नए सर्च और कॉलिंग फीचर