18 Apr 2025
Shashank Srivastava
यूट्यूब आज दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म बन चुका है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है इसकी शुरुआत कब हुई और इसपर पहला वीडियो किसने डाला?
YouTube पर पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो का टाइटल "Me at the zoo" है. इसे यूट्यूब को-फाउंडर Jawed Karim ने डाला था.
यह वीडियो लगभग 18 सेकंड लंबा है. इसमें Jawed Karim सैन डिएगो चिड़ियाघर में हाथियों के सामने खड़े होकर उनकी सूंड के बारे में कुछ बात करते हैं.
वीडियो को कैलिफ़ोर्निया के सैन डिएगो चिड़ियाघर में शूट किया गया था. इसका बैकग्राउंड बहुत साधारण है. लेकिन इसका महत्व ऐतिहासिक है. क्योंकि इसने YouTube के युग की शुरुआत की.
YouTube के तीन फाउंडर में से एक Jawed Karim ने वीडियो अपलोड किया था. वे वीडियो में खुद दिखाई देते हैं. और दर्शकों से सीधे कनेक्ट होते हैं.
"Me at the zoo" वीडियो ने डिजिटल युग में एक नई शुरुआत की. यह वीडियो YouTube पर अपलोड किया गया पहला कंटेंट है जिससे इस विशाल प्लेटफ़ॉर्म की नींव पड़ी.
इस वीडियो को अब तक 354 मिलियन यानी तकरीबन 35 करोड़ लोगों ने देखा है. इसके व्यूज समय के साथ लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिससे इसकी पॉपुलैरिटी पता चलती है.
इस वीडियो पर 17 मिलियन लाइक्स और लाखों कमेंट्स हैं. लोग इसमें नॉस्टैल्जिक फीलिंग्स शेयर करते हैं और YouTube के सफर की शुरुआत को याद करते हैं.
आज भी यह वीडियो YouTube पर लाइव है और इसे "Jawed" नाम के चैनल पर देखा जा सकता है. यह चैनल फिल्हाल एक्टिव नहीं है लेकिन वीडियो अभी भी मौजूद है.