03 May 2025
Satish Vishwakarma
अभिनेता एजाज खान का शो 'हाउस अरेस्ट' इन दिनों चर्चा में है. शो की एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें एजाज खान शो के प्रतिभागियों को कैमरे के सामने इंटीमेट सीन करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं.
इंटीमेट सीन को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया है. ऐसे में अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने इस शो का बचाव किया है. जो कि इस शो की प्रतिभागी हैं.
क्यों हुआ विवाद ?
गहना वशिष्ठ ने कहा कि अगर हॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेस ऐसे सीन कर रही हैं, तो क्या वह वल्गर नहीं हैं? ऐसे में आइए जानते हैं, कौन हैं गहना वशिष्ठ?
गहना वशिष्ठ ने किया बचाव
गहना वशिष्ठ एक अभिनेत्री, मॉडल और वेब सीरीज़ आर्टिस्ट हैं। उनका असली नाम वंदना तिवारी है.
कौन है गहना वशिष्ठ
वे मुख्य रूप से ALT Balaji और दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की बोल्ड वेब सीरीज के लिए जानी जाती हैं. गहना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी.
क्यों जानी जाती हैं?
गहना विवादों में तब आईं जब 2021 में उन्हें मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्में बनाने और अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि उन्होंने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि वह केवल बोल्ड कंटेंट बनाती हैं.
विवादों में कैसे आईं?
गहना वशिष्ठ की कुल संपत्ति लगभग 15 करोड़ रुपये है. वह एक एपिसोड के लिए लगभग 10,000 डॉलर यानी 7 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. इसके अलावा वह टीवी विज्ञापनों से भी अच्छा खासा पैसा कमाती हैं.
कितनी है नेटवर्थ?
वह 2012 की मिस एशिया बिकिनी प्रतियोगिता की विजेता रही हैं. यह एक ऑनलाइन प्रतियोगिता थी, जिसमें हजारों प्रतिभागियों के बीच उन्हें विजेता घोषित किया गया था.
मिस एशिया बिकिनी की विजेता