25 Apr 2025
Pradyumn Thakur
Whatsapp पर अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज से परेशान हैं? ऐसे में आइए आपको बताते है कि आप इससे कैसे बच सकते है.
एक खास ट्रिक से आप इस समस्या से बच सकते हैं. व्हाट्सऐप में एक छिपा हुआ फीचर है. इसे "Block Unknown Account Messages" कहते हैं.
यह फीचर अनजान नंबरों से बार-बार आने वाले मैसेज को रोकता है. इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें.
ऊपर दाईं तरफ तीन डॉट्स पर क्लिक करें. वहां से सेटिंग का ऑप्शन चुनें.
सेटिंग में प्राइवेसी ऑप्शन पर जाएं. थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको एडवांस ऑप्शन मिलेगा.
एडवांस ऑप्शन में "Block Unknown Account Messages" दिखेगा. इसे ऑन कर दें.
यह फीचर तुरंत काम शुरू कर देगा. अब अनजान नंबरों से बार-बार मैसेज नहीं आएंगे.