27 Apr 2025
Pradyumn Thakur
आज के समय आप घर बैठे पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में आइए पूरे प्रोसेस को समझते है.
ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइड passportindia.gov.in पर जाना होगा. सबसे पहले रजिस्टर नाउ पर क्लिक करके बेसिक डिटेल्स भरें और अपना अकाउंट बनाएं.
अकाउंट बनाने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड भरकर लॉगिन करें. नए पासपोर्ट के लिए Apply for Fresh Passport और पुराने पासपोर्ट के लिए Re-issue of Passport पर आवेदन कर सकते हैं.
इसके बाद आपको अपना पूरा नाम, माता-पिता का पूरा नाम, डेट ऑफ बर्थ, पूरा पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि भरना होगा.
इसके लिए 10वीं की मार्कशीट के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक और बिजली या पानी के बिल से काम हो जाएगा. भारत की नागरिकता और क्रिमिनल रिकॉर्ड न होने के लिए एफिडेविट का एनेक्चर चाहिए.
अप्लाई करने के बाद फीस पेमेंट का ऑप्शन आता है. यहां पन्ने के हिसाब से आपको 1500 से 2000 रुपए की फीस देनी पड़ेगी. आप यूपीआई, डेबिट-क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.
खाली डेट और टाइम के स्लॉट को चेक करके पासपोर्ट सेवा केन्द्र या पोस्ट ऑफिस में Appointment बुक करें. फार्म की हार्ड कॉपी और डॉक्यूमेंट की ओरिजनल कॉपी के साथ फोटोकॉपी ले जाना न भूलें.