भारत के 10 लाख तुर्किये में कितने, जानें रुपये और लीरा में कौन मजबूत

15  May 2025

Satish Vishwakarma

क्या आप जानते हैं कि तुर्किये (Turkey) की करेंसी में 50,000, 1,00,000 और 10,00,000  लीरा, भारतीय रुपये में कितने के बराबर होते हैं? साथ ही, दोनों देशों की करेंसी में से कौन सी अधिक मजबूत है? आइए, इसे विस्तार से जानते हैं. 

किस देश की करेंसी है ज्यादा मजबूत 

तुर्किये की आधिकारिक मुद्रा तुर्किश लीरा (TRY) है. इसका अंतरराष्ट्रीय कोड है TRY. ये तुर्किये में रोजमर्रा के लेन-देन और व्यापार की मुख्य मुद्रा है. 

 तुर्किये की करेंसी 

15 मई 2025 को 1 तुर्किश लीरा = 2.20 रुपये भारतीय रुपये के बराबर है.  

 वर्तमान एक्सचेंज रेट – TRY से INR

50,000 लीरा × 2.20 रुपये = 110118.99 रुपये भारतीय रुपये के बराबर है. 

50,000 लीरा = कितने रुपये?

1,00,000 लीरा × 2.20 रुपये = 2,20,237.99 भारतीय रुपये के बराबर है. 

 1 लाख लीरा = कितने रुपये?

तुर्किये का 10,00,000 लीरा × 2.20 रुपये = 22,00,000  भारतीय रुपये के बराबर है. 

 10 लाख लीरा = कितने रुपये?

1 लीरा = 2.20 रुपये होने के बावजूद, करेंसी की मजबूती केवल एक्सचेंज रेट पर निर्भर नहीं करती, बल्कि यह देश की आर्थिक स्थिरता, मुद्रास्फीति और अंतरराष्ट्रीय बाजार में विश्वास पर भी निर्भर करती है.

 कौन सी करेंसी है मजबूत?

करेंसी की तुलना से व्यापार, यात्रा और इन्वेस्टमेंट का डिसीजन लेने में मदद मिलती है. यह समझना जरूरी है कि एक्सचेंज रेट समय के साथ बदलते रहते हैं. 

करेंसी की तुलना