15 May 2025
Satish Vishwakarma
अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में घूमने की सोच रहे हैं और कुछ नया अनुभव चाहते हैं, तो टाइगर रिजर्व्स एक अच्छा आप्शन हो सकता हैं. इस मौसम में बाघ अक्सर पानी के पास नजर आते हैं, जिससे उन्हें देख पाना थोड़ा आसान हो जाता है.
ताडोबा महाराष्ट्र का सबसे पुराना टाइगर रिजर्व है. गर्मियों में बाघ अक्सर पानी के गड्ढों या झीलों के पास दिखते हैं. यहां के सागौन के घने जंगल और छोटी-छोटी झीलें सफारी को और बेहतर बनाते हैं.
ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व, महाराष्ट्र
यह पार्क बाघों की घनी आबादी के लिए जाना जाता है. खुले मैदान और ऊंचाई वाले इलाके गर्मियों में बाघों को ढूंढ़ने में मदद करते हैं, खासकर जब वे पानी के पास सुस्ताते हैं.
बांधवगढ़ नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश
कान्हा, "जंगल बुक" से जुड़ा हुआ है. यहां के साल के जंगल और साफ रास्ते गर्मियों में सफारी के लिए बेहतर माने जाते हैं. बाघों को जंगल में चलते या आराम करते देखा जा सकता है.
कान्हा नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश
यह जगह किले और जंगल के मेल की वजह से अलग लगती है. गर्मियों में यहां बाघ अक्सर झीलों के पास दिखाई देते हैं.
रणथंभौर नेशनल पार्क, राजस्थान
पेंच, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर फैला है. यहां गर्मियों में सूखी झाड़ियों के कारण जंगल कुछ साफ हो जाता है, जिससे सफारी के दौरान बाघों को देखना थोड़ा आसान हो जाता है.
पेंच नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश
यह रिजर्व बाकी जगहों के मुकाबले कम भीड़भाड़ वाला है. यहां वॉकिंग ट्रेल्स और नाइट सफारी जैसी सुविधाएं हैं. गर्मियों में भले ही बाघ कम दिखें, लेकिन अगर दिख जाएं तो अनुभव खास होता है.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, मध्य प्रदेश
अगर आप भीड़ से दूर रहकर शांत वातावरण में जंगल का अनुभव लेना चाहते हैं, तो इन टाइगर रिजर्व्स पर गर्मियों की एक ट्रिप सोच सकते हैं.
सफर की प्लानिंग