26 Nov 2025
Tejas
Sumeet Industries का शेयर पिछले 1 साल में करीब 3878 % रिटर्न दे चुका है. स्टॉक का LTP 31.00 रुपये है और कंपनी का मार्केट कैप 1,632 करोड़ रुपये है.
BGR Energy ने एक साल में 1003 % से ज्यादा रिटर्न दिया है. फिलहाल शेयर 412.00 रुपये पर ट्रेड हो रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 2,973 करोड़ रुपये है.
Norben Tea & Exports का शेयर एक साल में 357 % रिटर्न दे चुका है. वर्तमान में यह 71.40 रुपये पर दिख रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 111 करोड़ रुपये है.
Blue Coast Hotels ने भी निवेशकों को शानदार 325 % रिटर्न दिया है. स्टॉक का भाव 43.85 रुपये है और कंपनी का मार्केट कैप 75 करोड़ रुपये है.
Cupid Ltd. का शेयर 12 महीनों में 303 % ऊपर चढ़ चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 9,098 करोड़ रुपये है. फिलहाल स्टॉक 338.90 रुपये पर है और इसका 52 वीक हाई 345.84 रुपये है.
Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.