24/11/2025
Satish Vishwakarma
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र, जिन्हें ही-मैन के नाम से जाना जाता है, अब हमारे बीच नहीं रहे. लगभग 300 फिल्मों और 60 साल के करियर में उन्होंने कई सफल फिल्में दीं. लेकिन इनमें कुछ फिल्में ऐसी रहीं, जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की और धर्मेंद्र को बॉक्स ऑफिस का बड़ा नाम बना दिया.
शोले धर्मेंद्र की सबसे बड़ी ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर है. रिलीज के समय इसने लगभग 50 करोड़ रुपये कमाए. आज के हिसाब से इसकी वैल्यू करीब 1493.5 करोड़ रुपये होती है.
शोले (1975)
धर्मेंद्र की नए दौर की फिल्मों में अपने सबसे बड़ी हिट है. इसने भारत में 21.9 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 38.81 करोड़ रुपये कमाए. इस फिल्म में पहली बार धर्मेंद्र अपने बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ नजर आए.
Apne
सीता और गीता ने अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. फिल्म बनाने में करीब 40 लाख रुपये लगे थे, जबकि इसने लगभग 16 करोड़ रुपये की कमाई की.
सीता और गीता (1972)
1966 में आई फूल और पत्थर ने धर्मेंद्र को सुपरस्टार बना दिया. फिल्म का बजट 62 लाख रुपये था और इसने लगभग 8.80 करोड़ रुपये कमाए.
फूल और पत्थर (1966)
1976 में रिलीज हुई धर्मेंद्र की फिल्म चरस भी इस लिस्ट में शामिल है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसने भारत में 2.75 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की.
चरस (1976)
हुकूमत 1987 की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसने लगभग 5.50 करोड़ रुपये कमाए और यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही.
हुकूमत (1987)