15 August 2025
Satish Vishwakarma
15 अगस्त 2025 को देश के आजाद हुए 78 साल पूरे हो गए. इस दौरान भारत ने कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं. आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. आइए जानते हैं आजादी के समय से लेकर अब तक देश में कितना बदलाव आया है.
आजादी के समय 1947 में देश की प्रति व्यक्ति आय 250 रुपये सालाना थी. साल 2025 में यह बढ़कर करीब 2 लाख रुपये प्रति व्यक्ति हो गई है.
प्रति व्यक्ति आय
1947 में एक डॉलर 3.3 रुपये के बराबर था. साल 2025 में एक डॉलर की कीमत 86 रुपये के बराबर है.
एक डॉलर की कीमत
आजादी के समय भारत की जीडीपी 800 से 900 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बीच था. साल 2025 में भारत का जीडीपी 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर हो चुका है.
जीडीपी
आजादी के समय रिटेल महंगाई दर लगभग 10 फीसदी थी. साल 2025 में यह घटकर 3 से 4 फीसदी के बीच है.
महंगाई
1947 में सोने की कीमत 88 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. साल 2025 में यह बढ़कर करीब 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.
सोने की कीमत
आजादी के समय चांदी की कीमत 106 रुपये प्रति किलोग्राम थी. साल 2025 में यह बढ़कर करीब 1.1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
चांदी की कीमत
1947 में पेट्रोल की कीमत 27 रुपये प्रति लीटर थी. साल 2025 में यह करीब 95 रुपये प्रति लीटर है.
पेट्रोल की कीमत
आजादी के समय चावल की कीमत 16 पैसे प्रति किलो थी. साल 2025 में यह बढ़कर करीब 40 रुपये प्रति किलो हो गई है.
चावल की कीमत