भीड़-भाड़ नहीं चाहिए, तो घूम आइए हिमाचल की ये 7 सुकून भरी जगहें

25  May 2025

Satish Vishwakarma

हिमाचल प्रदेश सिर्फ एक ट्रैवल डेस्टिनेशन नहीं, बल्कि एक अहसास है . यहां की वादियां, संस्कृति और रोमांच हर मुसाफिर के दिल को छू लेते हैं . ऐसे में अगर आप भीड़-भाड़ से दूर शांति, एडवेंचर या प्राकृतिक सुंदरता की तलाश में हैं, तो ये 7 छुपे हुए रत्न जरूर देखें .

हिमाचल में ट्रैवल डेस्टिनेशन 

मनाली के पास बसा हल्लण वैली एक ऑफबीट जगह है जहां सिर्फ शांति और सुंदरता मिलती है . यहां कि बर्फीली चोटियां, सेब के बाग और लकड़ी के घर मिलकर एक पोस्टकार्ड जैसा नजारा बनाते हैं .

   हल्ला वैली

सेथन, मनाली के पास बसा एक छोटा सा बौद्ध गांव है जो सर्दियों में किसी फेयरीटेल से कम नहीं लगता . यहां स्नो ट्रैकिंग, कैम्पिंग और इग्लू स्टे जैसे अनुभव आपका इंतजार कर रहे हैं .

  सेथन गांव

अगर आप रोमांच पसंद करते हैं तो फोजल वैली जरूर जाएं . यहां पराग्लाइडिंग करते हुए पहाड़ों को ऊपर से देखने का मजा ही अलग है . जून का समय इसके लिए सबसे बेहतरीन होता है .

   फोजल वैली 

धर्मकोट, मैक्लॉडगंज के पास बसा एक शांत गांव है जो इंटरनेशनल बैकपैकर्स और योग प्रेमियों में खासा फेमस है . यहां कैफे, मेडिटेशन सेंटर और नेचर वॉक्स आपके ट्रिप को सुकूनभरा बना देंगे .

   धर्मकोट 

सैंज वैली में छुपा हुआ शंगड़ गांव, अपने हरे भरे मैदानों और पारंपरिक घरों के लिए जाना जाता है . यहां की हरियाली और खुला आसमान फोटोग्राफी और ट्रैकिंग के लिए एकदम परफेक्ट है .

   शांघड़

किन्नौर जिले में बसा छितकुल, इंडो-तिब्बत बॉर्डर के पास भारत का अंतिम गांव है . यहां बहती बास्पा नदी और ऊँचे पहाड़ मिलकर एक शांत वातावरण बनाते हैं . कैम्पिंग और कल्चर एक्सप्लोर करने के लिए यह जगह शानदार है .

   छितकुल 

पार्वती वैली में बसा मलाना गांव अपनी अलग संस्कृति और नियमों के लिए मशहूर है . यहां के लोग खुद को एलेक्जेंडर से जोड़ते हैं और अपनी प्राचीन लोकतांत्रिक सिस्टम को मानते हैं . यहां की ट्रैकिंग एक यादगार अनुभव देती है .

  मलाना