ये हैं भारत में मिलने वाली सबसे महंगी कुत्तों की नस्लें

14 August 2025

Satish Vishwakarma 

 अगर आप कुत्तों के शौकीन हैं और अपने घर में प्यारा दोस्त लाना चाहते हैं, तो यह जानना जरूरी है कि कुछ नस्लें बहुत महंगी होती हैं. आइए जानते हैं कि भारत की 5 सबसे महंगी कुत्तों की नस्लें, उनकी कीमत और खासियत के बारे में.

DOGS

Tibetan Mastiff तिब्बत से आने वाली एक बड़ी और शक्तिशाली नस्ल है. इनकी कीमत करीब 2 लाख से 5 लाख रुपये तक है.  मूल रूप से इन्हें गार्ड डॉग के तौर पर पाला जाता था.  इनके घने कोट्स काले, भूरे और सुनहरे रंग में मिलते हैं. 

 Tibetan Mastiff

Pit Bull Terrier की कीमत 1 लाख रुपये से 2 लाख  रुपये तक है.  यह नस्ल मजबूत और मांसल होती है. 19वीं सदी में इन्हें बुल-बेटिंग और अन्य खतरनाक खेलों के लिए पाला जाता था. 

 Pit Bull Terrier

Akita एक बड़ी और शक्तिशाली नस्ल है. इसकी कीमत 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये के बीच है.  Akitas अपने मालिकों के प्रति बेहद वफादार होते हैं और हमेशा पास रहना पसंद करते हैं.

 Akita

Rottweiler की कीमत 30,000 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक है. यह जर्मनी की एक मजबूत और मांसल नस्ल है. ये अपने मालिकों के प्रति वफादार माने जाते हैं.

Rottweiler

French Bulldog की कीमत 50,000 रुपये से 2 लाख रुपये तक है. यह छोटी, प्यारी और फेमस नस्ल है. इन्हें इंग्लैंड में बुल का छोटा एडिशन बनाकर पाला जाता था और बाद में फ्रांस में लोकप्रिय हुई. इनके बड़े बैट ईयर और मांसल शरीर इन्हें खास बनाते हैं.

 French Bulldog

कुत्ता पालने से पहले हमें कई बातों का ध्यान रखना चाहिए इसमें उसके भोजन, डॉक्टर, टीकाकरण, और ग्रूमिंग हैं. इसलिए अपनी लाइफस्टाइल और बजट के अनुसार सही नस्ल चुनें. 

इन बातों का रखें ख्याल