24/11/2025
Kumar Saket
60 साल या उससे ज्यादा उम्र के निवेशकों के लिए वित्तीय सुरक्षा जरूरी है. देश के कई बड़े बैंक सीनियर सिटीजंस को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.1फीसदी तक की ब्याज दरें दे रहे हैं, जो आम निवेशकों से बेहतर रिटर्न प्रदान करती हैं.
HDFC बैंक 18 से 21 महीने की एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 7.10 फीसदी ब्याज दर दे रहा है, जबकि आम ग्राहकों के लिए यह दर 6.6फीसदी है. यह दर 25 जून 2025 से लागू है.
HDFC बैंक
SBI 2 से 3 साल की FD पर सीनियर सिटीजंस को 6.95 फीसदी ब्याज दर दे रहा है, जो आम ग्राहकों के लिए 6.45 फीसदी है. वहीं ICICI बैंक भी 2 से 10 साल की अवधि वाली FD पर सीनियर सिटीजंस को 7.10 फीसदी ब्याज दे रहा है. यह दर सामान्य ग्राहकों के मुकाबले 0.5 फीसदी अधिक है.
ICICI-SBI
कोटक महिंद्रा बैंक 23 महीने की FD पर 7.1 फीसदी ब्याज दर सीनियर सिटीजन को दे रहा है. ये दर 20 अगस्त 2025 से लागू है.
Kotak Mahindra
फेडरल बैंक 999 दिन की FD पर सीनियर सिटीजंस को 7.2 फीसदी ब्याज दे रहा है, जो इस सूची में सबसे अधिक रेट्स में से एक है. यूनियन बैंक सीनियर सिटीजंस को 3 साल की FD पर 6.6 फीसदी ब्याज दे रहा है, जो आम ग्राहकों की तुलना में बेहतर है.
फेडरल बैंक और यूनियन बैंक
पंजाब नेशनल बैंक 390 दिन की FD पर सीनियर सिटीजंस को 7.10 फीसदी ब्याज की पेशकश करता है. यह दर 1 सितंबर 2025 से लागू है. कैनरा बैंक सीनियर सिटीजंस को 7 फीसदी ब्याज दर दे रहा है, जबकि आम ग्राहकों के लिए यह दर 6.5 फीसदी है.
PNB-Canara Bank