हर महीने हजारों बर्बाद कर देती है पानी की टंकी की ये आदतें!

19  May 2025

Tejaswita Upadhyay

हर घर में पानी की टंकी होती है, लेकिन बहुत से लोग उसकी देखभाल में छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं. ये गलती न सिर्फ पानी बर्बाद करती हैं बल्कि आपकी जेब पर भी भारी पड़ती हैं.

हर घर में पानी की टंकी

पानी भरने पर टंकी ओवरफ्लो होना आम बात है. लेकिन अगर आपने अलार्म या ऑटो कट सिस्टम नहीं लगाया, तो रोज़ाना लीटरों पानी और बिजली दोनों की बर्बादी होती है.

  ओवरफ्लो रोकने के लिए अलार्म

गंदगी और काई जमा होने से टंकी में बैक्टीरिया पनपते हैं. साल में कम से कम एक बार टंकी की सफाई न कराना सेहत और पाइपलाइन दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है.

  हर साल सफाई न कराना

टंकी या पाइप में छोटा सा लीकेज भी महीनों में सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद कर सकता है. इसे मामूली समझकर टालना गलत है — जितना देर करेंगे, नुकसान उतना बढ़ेगा.

  लीकेज को नजरअंदाज करना

खुली टंकी में धूल, पत्ते, कीड़े और यहां तक कि पक्षी भी गिर सकते हैं. इससे पानी खराब होता है और सफाई में अतिरिक्त समय व खर्च भी लगता है.

  ओपन टंकी रखना

जरूरत से बड़ी टंकी लगवाना भी पानी की बर्बादी बढ़ाता है. ज़रूरत से ज्यादा स्टोर किया गया पानी कई बार इस्तेमाल नहीं हो पाता और गंदा होकर बेकार चला जाता है.

  ओवरसाइज टंकी लगवाना

हर टंकी की एक उम्र होती है. पुराने प्लास्टिक टैंक धूप और मौसम के कारण कमजोर हो जाते हैं और लीकेज या टूटने की संभावना बढ़ जाती है. समय रहते इन्हें बदलना ज़रूरी है.

  प्लास्टिक टंकी की उम्र 

छोटी-छोटी आदतें आपकी टंकी की उम्र, पानी की गुणवत्ता और महीने के खर्च तीनों को बेहतर बना सकती हैं. आज ही इन गलतियों पर ध्यान दें और पानी की बर्बादी पर ब्रेक लगाएं.

  छोटी-छोटी आदतें