लैपटॉप खरीदने से पहले जरूर जान लें ये 7 बातें, नहीं तो होगा नुकसान!

24  May 2025

Tejaswita Upadhyay

लैपटॉप खरीदना अब सिर्फ ब्रांड का सवाल नहीं रह गया है. एक सही लैपटॉप आपकी जरूरतों को पूरा कर सकता है और लंबे समय तक अच्छा चलेगा. ये 7 बातें जरूर ध्यान रखें, वरना पछताना पड़ सकता है!

ध्याने दें ये बातें

लैपटॉप का परफॉर्मेंस प्रोसेसर पर निर्भर करता है. Intel Core i5 या i7, AMD Ryzen 5 या 7 जैसे प्रोसेसर मिड रेंज से लेकर हेवी यूजब तक बेहतरीन परफॉर्म करते हैं.

  प्रोसेसर का चुनाव 

8GB रैम तो न्यूनतम मानें, ताकि लैपटॉप हैंग न हो. स्टोरेज में SSD (256GB या ज्यादा) बेहतर होगा, क्योंकि SSD से लैपटॉप तेज चलता है और बूट टाइम कम हो जाता है.

   रैम और स्टोरेज चेक करें

स्क्रीन साइज 14 इंच से 15.6 इंच तक ठीक रहता है. Full HD (1920x1080) रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन अच्छी पिक्चर क्वालिटी देगी और लंबे समय तक आंखों पर ज़्यादा ज़ोर नहीं पड़ेगा.

  डिस्प्ले का साइज और क्वालिटी

लैपटॉप की बैटरी लाइफ बहुत ज़रूरी है, खासकर अगर आप इसे बाहर ले जाते हैं. कम से कम 6-7 घंटे की बैटरी बैकअप वाला लैपटॉप खरीदें ताकि बार-बार चार्जिंग न करनी पड़े.

  बैटरी लाइफ

USB, HDMI, Type-C जैसे पोर्ट्स चेक करें ताकि अलग-अलग डिवाइस आसानी से कनेक्ट हो सकें. वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.0 भी जरूरी हैं.

  कनेक्टिविटी पोर्ट्स

अगर आप लैपटॉप को रोजाना कहीं ले जाते हैं, तो हल्का और कॉम्पैक्ट मॉडल चुनें. साथ ही, मजबूत बॉडी वाला लैपटॉप ज्यादा टिकाऊ साबित होता है.

  वजन और डिजाइन 

ये 7 बातें याद रखकर आप अपनी जरूरत के हिसाब से एक बेहतरीन लैपटॉप चुन सकते हैं. थोड़ी समझदारी से किया गया निवेश लंबे समय तक आपका काम आसान बना सकता है.

  आउट्रो स्लाइड