खत्म होने वाला है 7वां वेतन आयोग, जानें कब लागू होगा 8वां आयोग

23 Dec 2025

VIVEK SINGH

कब खत्म होगा 7वां वेतन आयोग

7वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2016 से लागू हुआ था. नियमों के अनुसार हर 10 साल में नया वेतन आयोग आता है. इसी क्रम में 31 दिसंबर 2025 को इसका औपचारिक कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.

सरकार ने अक्टूबर 2025 में 8वें वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस को मंजूरी दे दी थी. इसके बाद नवंबर में अधिसूचना जारी हुई. इससे साफ हो गया कि नया वेतन आयोग अब सिर्फ चर्चा नहीं बल्कि प्रक्रिया में है.

 8वें वेतन आयोग को मंजूरी

8वें वेतन आयोग को अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए 18 महीने का समय दिया गया है. इस दौरान आयोग महंगाई दर आर्थिक हालात और कर्मचारियों की जरूरतों का गहन अध्ययन करेगा.

आयोग को कितना समय मिला है

पिछले वेतन आयोगों के ट्रेंड को देखें तो नया सैलरी स्ट्रक्चर पुराने आयोग के खत्म होते ही प्रभावी माना जाता है. ऐसे में 1 जनवरी 2026 संभावित तारीख हो सकती है.

क्या 1 जनवरी 2026 से लागू होगा वेतन

जानकारों का मानना है कि इस बार वेतन में 20 से 35 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़ा घोषित नहीं किया गया है.

सैलरी बढ़ोतरी को लेकर क्या अनुमान ने

7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57  था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे बढ़ाकर 3 या उससे अधिक किया जा सकता है जिससे न्यूनतम वेतन में बड़ा इजाफा संभव है.

फिटमेंट फैक्टर में बदलाव की उम्मीद

8वां वेतन आयोग सिर्फ कर्मचारियों तक सीमित नहीं रहेगा. पेंशनभोगियों की पेंशन और डीए में भी बढ़ोतरी होगी जिससे रिटायरमेंट के बाद जीवन स्तर बेहतर होने की उम्मीद है.

पेंशनर्स को भी मिलेगा फायदा

सरकार ने साफ किया है कि सही समय पर लागू होने की तारीख बताई जाएगी. फिलहाल कर्मचारी संगठन और लाखों कर्मचारी आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं.

 सरकार के अगले कदम पर नजर