₹800 करोड़ से ₹10,000 करोड़ तक का IPO, दिसंबर में इन इश्यूज का होगा दबदबा!

24 Nov 2025

Shashank Srivastava

दिसंबर में आने वाले बड़े IPOs

दिसंबर में बाजार में 10 बड़े IPO दस्तक देने वाले हैं. इनमें फाइनेंस, एनर्जी, टेक, डेयरी, ई-कॉमर्स और हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं. निवेशकों के लिए यह बड़ा मौका साबित हो सकता है.

ICICI Prudential AMC दिसंबर में ₹10,000 करोड़ का विशाल IPO लाएगी. देश की प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनी होने के कारण यह इश्यू बाजार में काफी चर्चा में रहेगा.

ICICI Prudential AMC

ई-कॉमर्स कंपनी Meesho ₹6,000 करोड़ का IPO ला रही है. तेजी से बढ़ते सोशल कॉमर्स मॉडल के कारण निवेशकों को इसके ग्रोथ और भविष्य से काफी उम्मीदें हैं.

Meesho

Clean Max एनर्जी ₹5,200 करोड़ का ग्रीन एनर्जी IPO लाने वाली है. यह कंपनी कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस प्रदान करती है, जिससे इसका इश्यू काफी आकर्षक होगा.

Clean Max Enviro Energy

AI और डेटा एनालिटिक्स फर्म Fractal Analytics ₹4,900 करोड़ का IPO ला रही है. तेजी से बढ़ते AI सेक्टर और ग्लोबल क्लाइंट बेस के चलते यह IPO निवेशकों को लुभा सकता है.

Fractal Analytics

Hero FinCorp दिसंबर में ₹3,000 करोड़ का IPO लॉन्च करेगी. यह NBFC टू-व्हीलर लोन और कंज्यूमर फाइनेंस के लिए जानी जाती है. मजबूत ब्रांड इसकी बड़ी ताकत है.

Hero FinCorp

Milky Mist Dairy ₹2,000 करोड़ का IPO लाएगी. डेयरी प्रोडक्ट्स में इसकी मजबूत पकड़ है. दक्षिण भारत में इसकी ब्रांड पहचान इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती है.

Milky Mist Dairy Food

Wakefit Innovations ₹1,500 करोड़ का IPO लाने वाली है. गद्दे और फर्नीचर के लिए मशहूर यह कंपनी डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर मॉडल पर तेजी से बढ़ रही है.

Wakefit Innovations

Park Medi World ₹1,260 करोड़ का हेल्थकेयर IPO ला रही है. मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पतालों की यह चेन तेजी से विस्तार कर रही है, जिससे इसके इश्यू को अच्छी प्रतिक्रिया मिल सकती है.

Park Medi World

Aequs ₹970 करोड़ का IPO लॉन्च करेगी. एयरोस्पेस और ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग में काम करने वाली यह कंपनी भारतीय इंडस्ट्री में मजबूत उपस्थिति रखती है.

Aequs

Corona Remedies ₹800 करोड़ का फार्मा IPO लेकर आ रही है. इसके दवाओं का पोर्टफोलियो मजबूत है और हेल्थकेयर सेक्टर की मांग बढ़ने से यह इश्यू निवेशकों को आकर्षित करेगा.

Corona Remedies