गर्मियों में बम की तरह फट सकता है AC! ये 8 गलतियां पड़ सकती हैं भारी

11  May 2025

VIVEK SINGH

अप्रैल-मई में भीषण गर्मी से राहत के लिए लोग AC चलाते हैं, लेकिन लापरवाही भारी पड़ सकती है.

गर्मी में AC का ज्यादा इस्तेमाल

AC से ठंडी हवा नहीं मिलती तो लोग बार-बार टेंपरेचर घटाते हैं, जिससे कंप्रेसर पर दबाव बढ़ता है.

  टेंपरेचर को बार-बार घटाना

ज्यादा ठंडक के चक्कर में कंप्रेसर ज्यादा गरम होकर फट सकता है, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है.

     कंप्रेसर पर बढ़ता लोड

गलत वायरिंग या ढीले कनेक्शन के कारण शॉर्ट सर्किट होता है, जो AC ब्लास्ट की एक बड़ी वजह बनता है.

 शॉर्ट सर्किट का खतरा

अगर गैस लीकेज होकर किसी ज्वलनशील वस्तु से टकराए, तो विस्फोट की संभावना बढ़ जाती है.

 गैस लीकेज

AC की नियमित सर्विसिंग ना कराना, धूल और तकनीकी खामियों से ब्लास्ट का कारण बन सकता है.

 सर्विसिंग ना कराना

लोकल पार्ट्स और खराब क्वालिटी की वायरिंग से AC में तकनीकी खराबी आ सकती है.

 सस्ता या लोकल पार्ट्स का इस्तेमाल

समय पर सर्विसिंग कराएं, टेंपरेचर सेटिंग का ध्यान रखें, और वायरिंग की जांच कराएं ताकि कोई हादसा ना हो.

 क्या करें बचाव के लिए?