कितने दिनों के अंतराल पर AC की सर्विसिंग करानी चाहिए ?

19  May 2025

Pradyumn Thakur

गर्मियों में सबसे अधिक किसी इलेक्ट्रिक उपकरण की जरूरत पड़ती है तो वो है AC. हम इसे अक्सर लगातार इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि कितने दिनों के अंतराल पर AC की सर्विसिंग करानी चाहिए.

इलेक्ट्रिक उपकरण

AC की सर्विसिंग हर 600-700 घंटे के इस्तेमाल के बाद करानी चाहिए. नियमित सर्विसिंग से AC की ठंडक बनी रहती है.

AC की ठंडक बनी रहती है

बिना सर्विसिंग के AC अधिक बिजली खर्च करता है. गंदे फिल्टर और गैस लीकेज से AC की उम्र कम हो सकती है.

अधिक बिजली खर्च करता है

गर्मियों में AC का सही रखरखाव बहुत जरूरी है. लगातार 10-12 घंटे से ज्यादा AC न चलाएं. इससे कंप्रेसर पर दबाव पड़ता है और खराबी का खतरा बढ़ता है.

कंप्रेसर पर पड़ता है दबाव

AC के फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें. साफ फिल्टर से हवा का प्रवाह बेहतर रहता है. आउटडोर यूनिट को धूप वाली जगह पर न रखें.

नियमित रूप से करें साफ

AC का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें. इससे बिजली की बचत होती है और आराम भी मिलता है.  

बिजली की बचत होती है

समय पर सर्विसिंग से AC सुरक्षित और टिकाऊ रहता है. गर्मी बढ़ने पर AC की जांच जरूर करवाएं.

जांच जरूर करवाएं