अक्षय तृतीया पर 24 साल बाद बन रहा दुर्लभ योग, इन राशियों की लगेगी लॉटरी

28 Apr 2025

Soma Roy

इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल 2025 को है. इसका धार्मिक, ज्योतिषीय और आध्यात्मिक महत्‍व है. इस बार 24 साल बाद इसमें दुर्लभ योग बना रहा है, जिसका नाम अक्षय योग है.

अक्षय तृतीया का महत्व

ज्‍योतिषाचार्यों के अनुसार यह खास योग पिछली बार 26 अप्रैल 2001 में बना था. अब इस विशेष योग के बनने से कुछ खास राशि के लोगों की किस्‍मत चमकेगी. 

राशियों की चमकेगी किस्‍मत 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब चंद्रमा और गुरु राशि के दूसरे, छठे, दसवें या ग्यारहवें भाव में युति करते हैं, तो अक्षय योग बनता है. इस बार चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में गुरु के साथ गजकेसरी योग बनाएगा.

क्या है अक्षय योग?

मेष राशि वालों के लिए अक्षय तृतीया धन लाभ का शुभ अवसर लाएगी. नौकरी और कारोबार में नए अवसर मिलेंगे, जिससे आय में वृद्धि होगी. मां लक्ष्मी व कुबेर की कृपा से आर्थिक समस्याएं खत्म होंगी.

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों की मेहनत रंग लाएगी. माता-पिता, जीवनसाथी और संतान से सहयोग मिलेगा. यह दिन आपके लिए समृद्धि और पारिवारिक खुशहाली का संदेश लेकर आएगा.

योजनाओं में सफलता

वृषभ राशि वालों के लिए अक्षय तृतीया आत्मविश्वास और आर्थिक लाभ का दिन होगा. कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को नए आय के स्रोत मिलेंगे. मान-सम्मान में भी इजाफा होगा.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातक अक्षय तृतीया में अपनी बुद्धि और विवेक का शानदार उपयोग करेंगे, जिससे शत्रुओं को मात दे पाएंगे. आय के साधनों में वृद्धि से सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. 

बुद्धि और विवेक आएंगे काम 

कर्क राशि वालों पर अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसेगी. कारोबार में योजनाएं सफल होंगी. नौकरीपेशा लोगों को नए आय के स्रोत मिल सकते हैं.

कर्क राशि

सिंह और धनु राशि वालों के लिए भी अक्षय योग शुभ फल देगा. अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करने से धन, वैभव और समृद्धि मिलेगी.

सिंह और धनु राशि