16 May 2025
Satish Vishwakarma
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इन दिनों IIM अहमदाबाद में पढ़ाई कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
नव्या ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "A campus that turned into home." उन्होंने कैंपस की कैंटीन, दोस्तों के साथ बिताए पल और कॉलेज के माहौल से जुड़ी तस्वीरें साझा की हैं.
पोस्ट में कैंपस की झलक
तस्वीरों में नव्या अपने दोस्तों के साथ कैंपस के कॉरिडोर में बात करती नजर आ रही हैं. उनके हाथ में लैपटॉप है, कपड़े सादे हैं और चेहरे पर मुस्कान है, जिससे साफ झलकता है कि वे पढ़ाई के साथ कॉलेज लाइफ का आनंद भी ले रही हैं.
पढ़ाई और मस्ती दोनों साथ
एक तस्वीर में नव्या मैगी खाती नजर आ रही हैं, जो छात्रों की सामान्य कैंपस लाइफ का हिस्सा होती है.
मैगी के साथ हल्का-फुल्का पल
नव्या की ये तस्वीरें बिना किसी बनावट या दिखावे के हैं. वे जैसी हैं, वैसी ही दिख रही हैं, साधारण और सहज. कॉलेज दोस्तों के साथ उनकी घुली-मिली तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद आ रही हैं.
सादगी से भरी तस्वीरें
उनकी पोस्ट पर कई यूज़र्स ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने लिखा, इतनी सिंपल और स्मार्ट लड़की कम ही देखी है, तो किसी ने कहा, मैगी खाना और जमीन से जुड़ा व्यवहार बहुत अच्छा लगा.
फैंस का मिला पॉजिटिव रिस्पॉन्स
नव्या ने फिल्म इंडस्ट्री की राह न चुनते हुए कॉरपोरेट और सोशल इंटरप्रेन्योरशिप की दिशा में कदम बढ़ाया है.
स्टारडम से अलग चुनी राह
नव्या की सादगी, समझदारी और वास्तविक छात्र जीवन की झलक अब उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बना रही है.
बनीं प्रेरणा