09 Dec 2025
VIVEK SINGH
भारत में चार मुख्य तरह के डेबिट कार्ड मिलते हैं Visa, MasterCard, RuPay और Maestro. हर कार्ड की अलग फीस, फीचर्स और यूसेज लिमिट होती है.
Visa को देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के ट्रांजैक्शन सपोर्ट करता है. सिक्योरिटी फीचर्स मजबूत होते हैं और कई बैंकों में रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलते हैं.
MasterCard भी दुनिया भर में स्वीकार किया जाता है. इसका इस्तेमाल विदेश यात्रा, अंतरराष्ट्रीय पेमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग में आराम से किया जा सकता है. इसमें कई प्रीमियम कार्ड लेवल भी शामिल होते हैं.
RuPay भारत का अपना पेमेंट नेटवर्क है जिसे NPCI ने बनाया है. देश के अंदर ट्रांजैक्शन पर इसमें चार्ज कम लगते हैं. यह खासकर उन लोगों के लिए बेहतर है जो केवल घरेलू भुगतान का उपयोग करते हैं.
Visa कार्ड कई लेवल में आते हैं जैसे Classic, Gold, Platinum और Signature. हर लेवल में लिमिट, ऑफर और सुरक्षा फीचर्स अलग होते हैं. जरूरत के अनुसार सही लेवल चुनने पर फायदा बढ़ जाता है.
Maestro कार्ड की शुरुआत 1991 में हुई. यह भी पूरी दुनिया में स्वीकार किया जाता है और खासतौर पर ATM और स्टोर पेमेंट में इसका इस्तेमाल आसान है.
हर डेबिट कार्ड पर बैंक सालाना चार्ज लेता है. अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन वाले कार्ड में फीस ज्यादा हो सकती है. कार्ड अपग्रेड के हिसाब से भी अलग अलग चार्ज लगते हैं, जिन्हें जानना जरूरी है.