कार इंश्योरेंस रिन्यू करवाते समय इन 8 बातों पर दें ध्यान

14  May 2025

VIVEK SINGH

मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कार का इंश्योरेंस अनिवार्य है. बिना इंश्योरेंस गाड़ी चलाना गैरकानूनी है, जिससे भारी जुर्माना और जब्ती हो सकती है.

  इंश्योरेंस कराना क्यों जरूरी है?

कॉम्प्रिहेंसिव और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस – दोनों विकल्प मौजूद हैं. रिन्यू करते समय अपनी जरूरतों के हिसाब से सही इंश्योरेंस चुनें और फायदे उठाएं.

  इंश्योरेंस के प्रकार जानें

पॉलिसी रिन्यू करते वक्त नियम-शर्तों और कवरेज को पढ़ना जरूरी है. जरूरत के हिसाब से पॉलिसी में बदलाव करें ताकि बेहतर लाभ मिल सके.

  रिन्यूअल से पहले पॉलिसी पढ़ें

फ्लड जोन या ज्यादा ड्राइविंग वाले इलाकों में रहने वाले लोग हाइड्रोस्टैटिक या जीरो डेप्रिसिएशन कवर्स जरूर जोड़ें.

  एड-ऑन कवर्स का विकल्प देखें

90 दिन के अंदर रिन्यू ना करने पर NCB (नो क्लेम बोनस) खत्म हो जाता है. समय पर रिन्यू कर प्रीमियम पर 20-50% तक की छूट पाएं.

  नो-क्लेम बोनस न गवाएं

क्लेम रिजेक्शन से बचने के लिए यह जानना जरूरी है कि पॉलिसी में क्या कवर नहीं है. नए कवर्स के लिए कंपनी से बात करें.

  एक्सक्लूजन को जरूर समझें

अब कई इंश्योरेंस कंपनियां मोबाइल ऐप से 20 मिनट में क्लेम सेटलमेंट कर रही हैं. यह फीचर आपकी कंपनी देती है या नहीं, जरूर चेक करें.

  डिजिटल क्लेम सिस्टम देखें

रिन्यूअल से पहले विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों के प्लान्स, प्रीमियम और फीचर्स की तुलना करें ताकि आपको सबसे अच्छा ऑफर मिल सके.

  तुलना करके पॉलिसी चुनें