होम लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

05  May 2025

Pradyumn Thakur

होम लोन लेने से पहले अपनी इनकम, खर्च, संपत्ति और देनदारियों का आकलन करें.

अपनी वित्तीय स्थिति जानें

कम स्कोर को सुधारें ताकि लोन रिजेक्शन न हो. ये कम कर्ज और ज्यादा बचत लोन स्वीकृति में मदद करती है.

क्रेडिट स्कोर चेक करें  

कम ब्याज दर और अच्छी सेवा देने वाले बैंक को चुनें.

सही बैंक चुनें  

साथ ही लोन के प्रकार समझें. इसमें फिक्स्ड, फ्लोटिंग या हाइब्रिड लोन शामिल है.

लोन के प्रकार

यह लोन राशि और EMI का अनुमान देता है. मंथली पेमेंट और लोन अवधि की पूरी जानकारी लें.  

होम लोन कैलकुलेटर का इस्तेमाल

घर की लोकेशन चेक करें और घर का आकार और लेआउट भी अपनी जरूरतों के अनुसार देखें.  

घर की लोकेशन