23 May 2025
VIVEK SINGH
गंदगी और बालों की चिपचिपाहट कंघी में जमा हो जाती है, जिससे बालों और स्कैल्प में गंदगी फैल सकती है. इसलिए कंघी को समय-समय पर साफ करना जरूरी है.
थोड़ा सा शैंपू गर्म पानी में मिलाकर कंघी को कुछ देर भिगो दें. फिर टूथब्रश से रगड़कर साफ करें. यह तरीका बेहद असरदार और आसान है.
शैंपू है सबसे आसान उपाय
गर्म पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा डिटर्जेंट मिलाएं. कंघी को इसमें 15-20 मिनट रखें और फिर ब्रश से साफ करें.
बेकिंग सोडा से हटाएं जिद्दी मैल
कंघी को गीला करके कपड़े धोने वाले साबुन से टूथब्रश या पुराने ब्रश की मदद से साफ करें. यह तरीका सस्ते में असर दिखाता है.
साबुन से भी हो सकती है गहराई से सफाई
कंघी की दरारों और कोनों को साफ करने के लिए पुराने टूथब्रश का उपयोग करें. यह बालों और गंदगी को कोनों से निकालने में मदद करता है.
टूथब्रश बनाएं सफाई का टूल
कंघी को साफ करने के लिए सुई, पिन या तेज चीजों का इस्तेमाल न करें. इससे कंघी की संरचना खराब हो सकती है और सफाई अधूरी रह सकती है.
न करें नुकीली चीजों का इस्तेमाल
कंघी को हर दो हफ्ते में एक बार साफ करना आदत बना लें. इससे बालों की सेहत अच्छी बनी रहेगी और स्कैल्प में इन्फेक्शन नहीं होगा.
हर 15 दिन में करें सफाई
प्लास्टिक की कंघी को साबुन व शैंपू से आसानी से साफ किया जा सकता है, लेकिन लकड़ी की कंघी को ज्यादा देर पानी में न रखें, सिर्फ ब्रश से साफ करें.
प्लास्टिक और लकड़ी की कंघी में फर्क