24 May 2025
Vinayak singh
कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कॉफी पीने की आदत होती है. वे दिन में 5 से 10 कप तक कॉफी पीते हैं. कॉफी में उत्तेजक तत्व होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को प्रभावित करते हैं.
कॉफी में कई अहम घटक होते हैं. इसमें कैफीन, पॉलीफेनॉल्स और फेनोलिक यौगिक शामिल होते हैं, जिनका असर स्वास्थ्य पर भी पड़ता है.
कॉफी के मुख्य घटक
डॉ. आलोक रंजन (सीनियर फिजिशियन) के अनुसार, कॉफी पीने से कुछ देर के लिए ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है. कैफीन रक्त वाहिकाओं को सिकोड़ता है, जिससे अस्थायी रूप से बीपी बढ़ता है.
क्या कॉफी से ब्लड प्रेशर बढ़ता है
अगर आप दिन में 3 से 4 कप कॉफी पीते हैं, तो यह सामान्य लोगों के लिए सुरक्षित माना जाता है. लेकिन यदि आप 10 से 12 कप प्रतिदिन पीते हैं, तो यह नुकसानदायक साबित हो सकता है.
कितनी कॉफी सुरक्षित है
हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को कम कॉफी पीनी चाहिए. अधिक कैफीन के सेवन से बीपी में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही अगर ज्यादा समस्या हो, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
हाई बीपी वालों के लिए सावधानी
कॉफी के कई फायदे भी हैं. यह मानसिक ताजगी देती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स सेहत के लिए लाभदायक होते हैं. सीमित मात्रा में ली गई कॉफी डायबिटीज और लिवर रोगों में भी फायदेमंद हो सकती है.
कॉफी के फायदे
कॉफी से ब्लड प्रेशर अस्थायी रूप से बढ़ सकता है, लेकिन नियंत्रित मात्रा में इसका सेवन सुरक्षित माना जाता है. हाई बीपी वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और दिन में 3 से 4 कप से अधिक कॉफी नहीं पीनी चाहिए.
इसका रखें ध्यान