बीयर पीने में उस्ताद हैं इन देशों के लोग

04  May 2025

Satish Vishwakarma

क्या आप जानते हैं कि कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां पर दुनिया में सबसे ज्यादा बियर पी जाती है. इन देशों में हर एक इंसान की खपत काफी अधिक होती है. दरअसल, Kirin Holdings ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक बताया गया है कि दुनिया में सबसे ज्यादा बियर पीने वाले देश कौन से हैं.

बियर कल्चर

चेकिया इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां हर व्यक्ति औसतन 140 लीटर बियर सालाना पीता है. यानी अगर एक दिन में देखें, तो हर दिन लगभग 380 मिलीलीटर बियर पी जाती है.

चेकिया (Czechia)

ऑस्ट्रिया दूसरे नंबर पर है. यहां हर व्यक्ति साल में करीब 110 लीटर बियर पीता है. मतलब, हर दिन लगभग 300 मिलीलीटर बियर.

ऑस्ट्रिया (Austria)

लिथुआनिया में हर व्यक्ति सालाना लगभग 105 लीटर बियर पीता है. यानी हर दिन करीब 290 मिलीलीटर है. यहां के लोग बियर को बहुत पसंद करते हैं, ख़ासकर ठंडे मौसम में.

लिथुआनिया (Lithuania)

आयरलैंड में हर व्यक्ति साल में करीब 100 लीटर बियर पीता है. मतलब, हर दिन लगभग 275 मिलीलीटर. आयरलैंड में पब कल्चर बहुत मशहूर है. 

आयरलैंड (Ireland)

क्रोएशिया में हर व्यक्ति सालाना करीब 95 लीटर बियर पीता है. यानी हर दिन लगभग 260 मिलीलीटर है. क्रोएशिया में समुद्र के किनारे बियर पीना लोगों को बहुत पसंद है. 

क्रोएशिया (Croatia)

स्पेन में हर व्यक्ति साल में लगभग 90 लीटर बियर पीता है. मतलब, हर दिन करीब 250 मिलीलीटर है. 

स्पेन (Spain)

एस्टोनिया में हर व्यक्ति सालाना करीब 85 लीटर बियर पीता है. यानी हर दिन लगभग 230 मिलीलीटर. वहां के लोग बियर को पार्टियों और गेट-टुगेदर में खूब पीते हैं.

एस्टोनिया (Estonia)