क्रेडिट कार्ड यूज करते समय इन 8 बातों का रखें ध्यान

05  May 2025

VIVEK SINGH

क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी, एक्सपायरी डेट और ओटीपी जैसी जानकारी कभी भी किसी के साथ शेयर न करें, चाहे वह बैंक का कर्मचारी ही क्यों न हो. इससे फ्रॉड का खतरा बढ़ जाता है.

  कार्ड डिटेल्स किसी से भी साझा न करें

ऑनलाइन पेमेंट करते समय https से शुरू होने वाली वेबसाइट का ही चुनाव करें. अनजान लिंक पर क्लिक न करें, ये फिशिंग फ्रॉड का जरिया हो सकता है.

  केवल सुरक्षित वेबसाइट पर करें खरीदारी

बैंक से एसएमएस या ईमेल अलर्ट चालू रखें ताकि आपके कार्ड से जुड़ी हर गतिविधि तुरंत आपके नोटिस में आ सके और आप समय रहते एक्शन ले सकें.

  ट्रांजैक्शन अलर्ट हमेशा ऑन रखें

रेस्टोरेंट, मॉल या किसी शॉप में पेमेंट करते समय कार्ड को कभी किसी और के हाथ में न दें. बेहतर है कि आप खुद कार्ड टर्मिनल में स्वाइप या टैप करें.

  कार्ड खुद ही स्वाइप करें

अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े पिन और इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड को हर कुछ महीनों में बदलें. इससे आपका अकाउंट ज्यादा सुरक्षित रहेगा.

  समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें र्स के लिए मिलेगा लोन?

अगर किसी कॉल या ईमेल में इनाम या रिवॉर्ड देने का वादा किया जा रहा हो, तो सतर्क रहें. ये अक्सर ठगी का हिस्सा होते हैं.

  इनाम या गिफ्ट के झांसे में न आएं

कैफे, मॉल या स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों के वाई-फाई पर ऑनलाइन पेमेंट न करें. ये नेटवर्क सुरक्षित नहीं होते और डेटा लीक हो सकता है.

  पब्लिक वाई-फाई पर न करें ट्रांजैक्शन

अगर आपका कार्ड खो जाए या चोरी हो जाए, तो फौरन बैंक को सूचित करें और उसे ब्लॉक करवा दें ताकि कोई उसका गलत इस्तेमाल न कर सके.

  कार्ड गुम हो जाए तो तुरंत ब्लॉक करें