क्या हवाई जहाज पर गिरती है बिजली? जानें, क्या होता है अगर प्लेन आ जाए चपेट में!

23  May 2025

Vinayak singh

21 मई को देश के कई हिस्सों में मौसम खराब हो गया. IndiGo की दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट (6E2142) ओलावृष्टि और खराब मौसम की चपेट में आ गई. इस दौरान प्लेन के बाहरी हिस्से को नुकसान पहुंचा.

 दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट में हादसा

इस घटना के बाद एक सवाल चर्चा में आ गया है कि क्या हवाई जहाज पर भी बिजली गिरती है? अगर आपके मन में भी यही सवाल है, तो आज हम आपको इसका जवाब देंगे.

   क्या हवाई जहाज पर गिरती है बिजली?

अगर आप सोचते हैं कि हवाई जहाज पर बिजली गिर सकती है, तो आप बिल्कुल सही सोचते हैं. हवाई जहाज पर भी बिजली गिरती है, लेकिन यह घटना आमतौर पर गंभीर नहीं होती.

   हवाई जहाज बिजली से सुरक्षित नहीं

हर साल करीब 1000 से ज्यादा विमान बिजली की चपेट में आते हैं. हालांकि, इससे विमानों को आमतौर पर गंभीर नुकसान नहीं होता. इसके पीछे कई तकनीकी कारण हैं, जिनकी वजह से विमान और उसमें सवार लोग सुरक्षित रहते हैं.

  1000 से ज्यादा विमान आते हैं चपेट में

हवाई जहाज का ढांचा एक विशेष धातु से बना होता है, जो "Faraday Cage" के सिद्धांत पर आधारित होता है. इस वजह से बिजली गिरने पर न तो विमान और न ही पायलट को नुकसान पहुंचता है.

  क्यों नहीं होता असर?

जब बिजली गिरती है, तो यह विमान के आगे के हिस्से से टकराकर बाहर निकल जाती है. विमान में प्रयुक्त एल्युमिनियम और अन्य कंपोजिट सामग्री बिजली के प्रवाह को पूरे ढांचे में फैला देती है, जिससे किसी एक स्थान पर अधिक असर नहीं होता.

   कैसे करता है यह काम

1963 में अमेरिका में Pan Am फ्लाइट 214 बिजली की चपेट में आने से क्रैश हो गई थी. यह अब तक की आखिरी घटना है जब किसी विमान का दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण बिजली थी. इस हादसे में 81 लोगों की मृत्यु हो गई थी.

   1963 में हुआ था बड़ा हादसा