16 May 2025
Tejaswita Upadhyay
मोबाइल बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है तो टेंशन मत लीजिए. कुछ स्मार्ट सेटिंग्स ऑन करके आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को डबल कर सकते हैं, वो भी बिना कोई ऐप डाउनलोड किए.
Battery Saver सिर्फ बैटरी कम होने पर ही काम आता है, ऐसा नहीं है. आप इसे सेटिंग्स में जाकर हमेशा ON कर सकते हैं या 80% से नीचे आते ही auto-activate होने के लिए schedule कर सकते हैं.
Battery Saver Mode
कई ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और बैटरी चुपचाप खत्म करते रहते हैं. Settings में जाएं → Battery → App Usage पर क्लिक करें और अनावश्यक ऐप्स की बैकग्राउंड एक्टिविटी बंद कर दें.
Background Apps
Auto-brightness हर बार सही नहीं होती लेकिन Adaptive Brightness आपके यूज पैटर्न को समझती है. ये फीचर स्क्रीन ब्राइटनेस को बैलेंस करता है और बैटरी की खपत को काफी हद तक कम करता है.
Adaptive Brightness
Google Maps और कुछ ऐप्स हमेशा Location ऑन रखते हैं. इसे Settings में जाकर “Use Location” को सिर्फ While Using App पर सेट करें. इससे GPS की लगातार बैटरी खपत रुक जाएगी.
Location Services
Vibration मोड सुनने में अच्छा लगता है लेकिन यह बैटरी की सबसे बड़ी दुश्मन है. जब जरूरत न हो तो vibration off रखें और सिर्फ ringtone का इस्तेमाल करें, ये ज्यादा बैटरी सेव करता है.
Vibration Mode
अगर आपके फोन में AMOLED स्क्रीन है तो Dark Mode बैटरी को काफी बचाता है. काले पिक्सेल स्क्रीन को लाइट नहीं करते, जिससे एनर्जी की खपत बहुत कम हो जाती है.
Dark Mode
ये सब कनेक्टिविटी फीचर बैकग्राउंड में लगातार बैटरी खपत करते हैं. जब आप इनका यूज नहीं कर रहे हों, तो Settings से उन्हें बंद कर देना सबसे अच्छा तरीका है बैटरी सेव करने का.
WiFi, Bluetooth, NFC