घर बैठे बन सकता है ड्राइविंग लाइसेंस, जानें कैसे

06  May 2025

VIVEK SINGH

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) एक कानूनी दस्तावेज है जो वाहन चलाने की अनुमति देता है.भारत में मोटर वाहन चलाने के लिए DL अनिवार्य है और इसके बिना ड्राइविंग अवैध मानी जाती है.

 DL  क्यों जरूरी है?

DL को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (RTA) या क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) द्वारा जारी किया जाता है.इसमें होल्डर की फोटो, डिटेल और यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर होता है.

  ड्राइविंग लाइसेंस कौन जारी करता है?

भारत में तीन तरह के DL होते हैं: लर्निंग, परमानेंट और कमर्शियल. लर्निंग लाइसेंस ड्राइविंग सीखने के लिए, परमानेंट लाइसेंस निजी ड्राइविंग के लिए और कमर्शियल लाइसेंस व्यावसायिक उपयोग के लिए होता है.

 ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार

16 साल की उम्र में केवल 50CC से कम इंजन क्षमता वाले वाहनों के लिए DL बन सकता है. इसके लिए माता-पिता की लिखित अनुमति अनिवार्य है. अन्य वाहनों के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल है.

  क्या 16 साल में बन सकता है DL?

लर्निंग लाइसेंस के लिए RTO में आवेदन करना होता है और एक लिखित परीक्षा देनी होती है.इसमें साइन, ट्रैफिक नियम और सुरक्षित ड्राइविंग से जुड़े प्रश्न होते हैं.

  कैसे बनवाएं लर्निंग लाइसेंस?

अब DL के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट या mParivahan ऐप के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया आसान और ट्रांसपेरेट  हो गई है.

  घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करें

लर्निंग और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शुल्क राज्य के हिसाब से अलग हो सकता है, लेकिन सामान्यतः ₹150-₹500 के बीच होता है.इसके अतिरिक्त टेस्ट और बायोमेट्रिक शुल्क भी लग सकते हैं.

  कितना लगता है खर्च?

अलग-अलग कोबरा प्रजातियां अलग-अलग इलाकों को पसंद करती हैं. किंग कोबरा पश्चिमी घाट के घने जंगलों, जैसे कर्नाटक के अगुम्बे में सबसे ज्‍यादा पाए जाते हैं.

ये है गढ़