जंक फूड की तलब लगने पर खाएं ये 10 हेल्दी स्नैक्स

08  May 2025

SATISH VISHWKARMA

क्या आप हर बार भूख लगने पर सोचते हैं कि अब क्या खाऊं जो स्वादिष्ट भी हो और शुगर भी न बढ़ाए, तो ऐसे में हम आपको ऐसे 10 स्नैक्स के बारे में बताएंगे, जो आपका पेट भी भरेगा, किसी भी तरह का आपके शरीर को नुकसान भी नहीं पहुचाएंगा.

हेल्दी स्नैक्स

फाइबर से भरपूर टोस्ट + प्रोटीन वाला नट बटर एक परफेक्ट कॉम्बो है. इससे आपको एनर्जी भी मिलेगी साथ ही आपका ब्लड शुगर भी कंट्रोल में रहेगा.

 नट बटर + होल ग्रेन टोस्ट

थोड़ा नींबू, थोड़ा भुना जीरा और चाट मसाला मिलाएं और हो गया तैयार सेहतमंद चना स्नैक. यह फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होता है.

उबले चने

यह ठंडा, मलाईदार और पेट के लिए अच्छा होता है. इसमें चिया सीड्स डालकर और थोड़ी सी दालचीनी या कुछ बेरीज भी डाल लें.

ग्रीक योगर्ट + चिया सीड्स

प्रोटीन, हेल्दी फैट और बिना किसी शुगर के आप बादाम, अखरोट और पिस्ता खा सकते हैं.

 मिक्स नट्स

गाजर, खीरा या शिमला मिर्च को हम्मस में डुबोकर खाएं. यह क्रंच और क्रीमीनेस का हेल्दी मेल टेस्टी भी और फायदे वाला भी.

 वेजिटेबल स्टिक + हम्मस

एक या दो उबले अंडे खाएं, ऊपर से थोड़ा नमक, काली मिर्च या चिली फ्लेक्स. प्रोटीन से भरपूर और बिना किसी शुगर के.

उबले अंडे

सेब की स्लाइस पर बिना शक्कर वाला पीनट बटर लगा कर खाएं. यह फाइबर + फैट + प्रोटीन = परफेक्ट स्नैक जो पेट भरे रखे और क्रेविंग्स दूर रखता है.

सेब + पीनट बटर