इन 3 आसान स्टेप्स से चेक करें अपना PF बैलेंस

09 Dec 2025

VIVEK SINGH

 बैलेंस चेक करना अब आसान

EPFO ने PF बैलेंस देखने के तरीके आसान कर दिए हैं. अब आप घर बैठे वेबसाइट, SMS या मिस्ड कॉल के जरिए अपना अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं. इसके लिए सिर्फ UAN नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है.

सबसे पहले EPFO की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं. हमारी सेवाएं सेक्शन में कर्मचारियों के लिए विकल्प चुनें और मेंबर पासबुक पर क्लिक करें. UAN और पासवर्ड डालते ही आपकी PF पासबुक खुल जाएगी.

  वेबसाइट से बैलेंस चेक करें

EPFO साइट पर लॉगिन करने के बाद आपकी पूरी PF पासबुक दिखाई देती है. यहां आप हर साल का योगदान, ब्याज और कुल बैलेंस देख सकते हैं. चाहें तो इसे डाउनलोड करके सेव भी कर सकते हैं.

  वेबसाइट पर मिलता है पूरा लेनदेन

अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो भी आप SMS के जरिए PF बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए आपका UAN EPFO से रजिस्टर्ड होना चाहिए और मैसेज आपके रजिस्टर्ड नंबर से ही भेजना होगा.

  इंटरनेट न हो तो SMS से बैलेंस चेक करें

PF बैलेंस के लिए मैसेज इस फॉर्मेट में भेजें EPFOHO UAN ENG. यहां ENG अंग्रेजी भाषा के लिए है. अगर आप हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो ENG की जगह HIN लिख दें. कुछ सेकंड में बैलेंस का मैसेज आ जाएगा.

  SMS भेजने का सही फॉर्मेट

अगर DND या इंटरनेट की दिक्कत हो तो मिस्ड कॉल देकर भी PF बैलेंस पता लगाया जा सकता है. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर कॉल करें, यह कॉल अपने आप कट जाएगी और बैलेंस का SMS मिल जाएगा.

   मिस्ड कॉल से भी मिलता है PF बैलेंस

मिस्ड कॉल सुविधा तभी काम करेगी जब आपका मोबाइल नंबर UAN से लिंक हो. नंबर मैच नहीं हुआ तो बैलेंस नहीं मिलेगा. लिंक्ड नंबर से कॉल करते ही कुछ सेकंड में SMS आ जाएगा.

  मिस्ड कॉल के लिए जरूरी शर्तें