16 Dec 2025
VIVEK SINGH
प्रोविडेंट फंड सिर्फ बचत नहीं बल्कि रिटायरमेंट की सुरक्षा है. नौकरी बदलने पर पुराने PF खाते छूट जाते हैं. अगर समय पर ध्यान न दिया जाए तो पैसा डॉर्मेंट हो सकता है.
UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर आपके सभी PF खातों की एक चाबी है. इसी नंबर से पुराने और नए PF अकाउंट जोड़े जाते हैं. UAN होने से बैलेंस चेक करना और पैसा निकालना आसान हो जाता है.
अगर UAN नंबर याद नहीं है तो PF से जुड़ी जानकारी मिलना मुश्किल हो जाता है. ऑनलाइन क्लेम और अकाउंट मर्ज में दिक्कत आती है. कई बार जरूरत के समय पैसा नहीं निकल पाता.
EPFO मेंबर पोर्टल पर जाएं और UAN फॉरगेट ऑप्शन चुनें. यहां आधार नंबर पैन कार्ड या मेंबर आईडी डालनी होती है. जरूरी जानकारी भरते ही आपका UAN स्क्रीन पर आ जाता है.
सिर्फ UAN पता होना काफी नहीं है. इसे एक्टिवेट करना भी जरूरी होता है. बिना एक्टिवेशन के आप EPFO की ऑनलाइन सेवाओं जैसे पासबुक और क्लेम का फायदा नहीं उठा सकते.
EPFO पोर्टल पर Important Links में Activate UAN पर क्लिक करें. नाम जन्म तिथि मोबाइल नंबर और आधार या पैन डालें. ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद लॉगिन डिटेल्स मिल जाती हैं.
UAN एक्टिव होने के बाद लॉगिन करें और Service History पर क्लिक करें. यहां आपकी सभी पुरानी और मौजूदा कंपनियों की जानकारी दिखेगी. इससे पता चलता है कि कौन सा PF अकाउंट UAN से जुड़ा है.
UAN नंबर हमेशा सुरक्षित रखें और कहीं लिखकर रखें. आधार लिंक होने से वेरिफिकेशन आसान होता है. समय समय पर PF पासबुक चेक करें ताकि बैलेंस या ट्रांसफर को लेकर कोई परेशानी न हो.