AC चलाने के बाद भी बिल आएगा कम, इन बातों का रखें ख्याल

17  May 2025

Satish Vishwakarma 

भारत के उत्तरी हिस्सों में तपती गर्मी शुरू हो चुकी है. लोग घर के दरवाजे बंद करके AC ऑन कर रहे हैं और यही AC अब बेस्ट फ्रेंड बन गया है. लेकिन ये राहत अगर सही तरीके से नहीं ली गई, तो बिजली का बिल आसमान छू सकता है.

 गर्मी आई, AC ऑन हुआ! 

भले ही AC एक मशीन हो, लेकिन इसे भी समय-समय पर देखभाल की जरूरत होती है. 

 AC की देखभाल है पहली जरूरत 

 गर्मियों से पहले AC की सर्विस जरूर करवाएं. अगर फिल्टर गंदा हो या कूलिंग कॉइल ब्लॉक हो जाए, तो AC अधिक गर्म हो सकता है और शॉर्ट सर्किट की संभावना बढ़ जाती है.  कभी भी AC को फ्रिज या माइक्रोवेव जैसे भारी उपकरणों के साथ एक ही एक्सटेंशन पर ना लगाएं.

कैसे करें ख्याल

बहुत से लोग सोचते हैं कि AC को 18°C पर चलाने से कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है, सबसे अच्छा तापमान 24 डिग्री सेल्सियस होता है. 

24 डिग्री Celsius

24°C पर AC चलाना सबसे ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट है.  24°C मानव शरीर के लिए आरामदायक तापमान भी है.  हर 1°C कम करने पर बिजली की खपत 6 फीसदी तक बढ़ जाती है.  यानी 18°C पर चलाने से बिजली का बिल बहुत ज्यादा बढ़ सकता है. 

सच क्या है?

ठंडी हवा पूरे कमरे में घूमती है. किसी एक कोने में ज्यादा ठंड और बाकी में गर्मी नहीं रहती है. साथ ही  AC पर लोड कम पड़ता है, जिससे बिजली की बचत होती है. 

क्या है इसके फायदे

गर्मियों में दिन की धूप कमरे को ओवन बना देती है, और इससे AC पर दबाव बढ़ता है.

 धूप से बचाएं

दिन में पर्दे या ब्लाइंड्स बंद रखें. रिफ्लेक्टिव विंडो फिल्म्स का उपयोग करें जो धूप को वापस बाहर फेंक देती हैं.  सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें, ताकि ठंडी हवा बाहर ना जाए और गर्म हवा अंदर ना आए.

इसके लिए क्या करें?

बहुत लोग सोते वक्त या पूरे दिन AC चलाकर भूल जाते हैं. ऐसे में आप Timer सेट करें ताकि AC 6-8 घंटे बाद खुद बंद हो जाए. Sleep Mode में तापमान धीरे-धीरे बढ़ता है जिससे आप ठंड से नहीं जगेंगे, और बिजली भी बचेगी.

 Timer और Sleep Mode