गर्मी में भी सर्दी जैसा एहसास देगा भारत की ये हिल स्टेशन

07  May 2025

SATISH VISHWKARMA

ड्रेस को 'गेटवे टू लद्दाख' कहा जाता है और यह दुनिया की दूसरी सबसे ठंडी आबादी वाली जगह है. यहां मई-जून में भी ठंडी हवाएं चलती हैं, बर्फ से ढके पहाड़ दिखते हैं और भीड़ बहुत कम होती है. 

ड्रेस (Dras), लद्दाख

12,000 फीट की ऊंचाई पर बसी स्पीति एक ठंडी और सूखी घाटी है. यहां जून में भी बर्फ के टुकड़े देखे जा सकते हैं. पुराने बौद्ध मठ, सूनी वादियां और कड़क हवाएं इसे खास बनाती हैं. 

स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश

तवांग एक शांत और सुंदर शहर है जो बर्फीली पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यहां का तवांग मठ और सेला पास पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. यहां पूरे साल ठंड बनी रहती है. 

 तवांग, अरुणाचल प्रदेश

गुलमर्ग एक मशहूर हिल स्टेशन है जो गर्मियों में भी 10 से 15 डिग्री सेल्सियस तापमान बनाए रखता है. यहां गोंडोला राइड के दौरान बर्फीले नजारे और फूलों से सजे मैदान देखने को मिलते हैं.

 गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर

उत्तर सिक्किम में स्थित ये दो गांव गर्मियों में भी बर्फ की ठंडक महसूस कराते हैं. युमथांग वैली और गुरुडोंगमर झील यहां के प्रमुख आकर्षण हैं, जो अक्सर गर्मियों में भी जमी रहती है.

 लाचेन और लाचुंग, सिक्किम

किन्नौर, भारत-तिब्बत सीमा के पास बसा एक शांत क्षेत्र है. यहां सेब के बाग, किन्नौर कैलाश की पहाड़ियां और कभी-कभी गर्मियों में भी बर्फबारी देखने को मिलती है. 

 किन्नौर, हिमाचल प्रदेश

जुलुक एक छोटा और शांत गांव है, जहां सुबह कोहरे और ठंडी हवा के बीच होती है. यहां की Zig-Zag रोड बहुत मशहूर है और रास्ते में बर्फ की दीवारें भी दिखती हैं. 

 जुलुक (Zuluk), पूर्वी सिक्किम