07 May 2025
VIVEK SINGH
अगर आपका फोन चोरी हो गया है या कहीं भूल गए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. अब आप आसानी से खुद ही फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं.
Google का Find My Device टूल आपकी मदद कर सकता है. ये फीचर फोन का लोकेशन, नेटवर्क कनेक्शन और डिवाइस की एक्टिविटी को ट्रैक करता है.
यूज करें Find My Device फीचर
सबसे पहले Google पर Find My Device सर्च करें और उस Gmail ID से लॉगिन करें जो आपके खोए हुए फोन में लॉगिन थी.
ऐसे करें लॉगिन
सही ID से लॉगिन करते ही आपके सामने फोन की लाइव लोकेशन आ जाएगी, बशर्ते फोन का इंटरनेट और GPS ऑन हो.
मिल जाएगी फोन की लोकेशन
अगर फोन पास में कहीं गुम हुआ है, तो आप 'Play Sound' ऑप्शन से फोन में घंटी बजा सकते हैं, अगर वो साइलेंट पर हो तब भी.
फोन को कर सकते हैं रिंग
Find My Device के जरिए आप अपने चोरी हुए फोन को लॉक भी कर सकते हैं ताकि कोई दूसरा व्यक्ति उसका दुरुपयोग न कर सके.
फोन को कर सकते हैं लॉक
अगर फोन नहीं मिलता है, तो आप उसे सरकार के CIER पोर्टल पर IMEI नंबर से ब्लॉक कर सकते हैं. इससे फोन नेटवर्क से पूरी तरह कट जाएगा.
IMEI नंबर से करें फोन ब्लॉक
IMEI नंबर मोबाइल की बॉक्स पर, बिल पर या पुराने Google डिवाइस मैनेजर अकाउंट से मिल सकता है. इसे संभालकर रखें, यह काफी जरूरी है.
कहां से मिलेगा IMEI नंबर?