19 May 2025
Satish Vishwakarma
बेंगलुरु में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से बाधित हो गई है.
भारत मौसम विभाग ने कर्नाटक के 23 जिलों के लिए सोमवार से गुरुवार तक येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें बेंगलुरु भी शामिल है.
IMD का येलो अलर्ट
बेंगलुरु, कोलार, चिक्काबल्लापुर, तुमकुरु, मैसूरु, मंड्या, हासन, कोडगु, बेलगावी, बीदर, रायचूर, यादगीर, दावणगेरे और चित्रदुर्ग में भारी बारिश के कारण परेशानियां बढ़ी हैं.
कई जिले बारिश से प्रभावित
बेंगलुरु के कई पॉश इलाकों में पानी घरों के अंदर तक घुस गया है. कई कारें पानी में फंस गईं और तैरती नजर आईं.
कई इलाकों में भरा पानी
कई अपार्टमेंट्स के बेसमेंट पानी से लबालब हो गए, जिससे वाहन खराब हो गए और बिजली के उपकरण भी नुकसान में हुए हैं.
अपार्टमेंट्स के बेसमेंट में भरा पानी
कुछ इलाकों में हालात इतने खराब हो गए कि लोगों को सड़कों पर नाव का सहारा लेना पड़ा.
सड़कों पर नावें उतारी गईं
साई लेआउट जैसे इलाकों में घरों में पानी घुस गया, जिससे फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान बहने या खराब होने लगे.
घरों में घुसा पानी, सामान तैरा
जलभराव के कारण यातायात ठप हो गया है, बिजली गुल है और लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
लोगों को भारी परेशानी का सामना