25 Nov 2025
Shashank Srivastava
Google एक नया Android-बेस्ड OS बना रहा है, जिसका नाम Aluminium OS है. यह PC और लैपटॉप के लिए तैयार किया जा रहा है और 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है.
कंपनी की जॉब पोस्टिंग में साफ बताया गया है कि Aluminium OS पूरी तरह से AI-इंटीग्रेटेड होगा. Google इसका फोकस स्मार्ट, तेज और ऑटोमेटिक कंप्यूटिंग अनुभव पर रख रहा है.
Google पहली बार Android को PC OS के रूप में पेश करेगा. इसमें ChromeOS का अनुभव रहेगा, लेकिन पूरा सिस्टम Android के ऊपर बनाया जाएगा. इसे ChromeOS का अगला बड़ा वर्जन कहा जा रहा है.
जॉब लिस्टिंग में संकेत दिया गया है कि आने वाले समय में Aluminium OS, ChromeOS को पूरी तरह रिप्लेस कर सकता है. यह बदलाव धीरे-धीरे होगा ताकि यूजर्स और कंपनियों की सर्विस जारी रहे.
Aluminium OS कई डिवाइस टियर्स को सपोर्ट करेगा- Chromebook, Chromebook Plus, AL Entry, AL Mass Premium और AL Premium. यह इसे बजट से प्रीमियम तक हर सेगमेंट में पहुंचाएगा.
नया OS सिर्फ लैपटॉप ही नहीं, बल्कि डिटैचेबल, टैबलेट और सेट-टॉप बॉक्स जैसे बड़े हार्डवेयर रेंज को भी सपोर्ट करेगा. Google इसे मल्टी-डिवाइस OS बनाने की तैयारी कर रहा है.
Aluminium OS की शुरुआती टेस्टिंग MediaTek Kompanio 520 और 12th Gen Intel प्रोसेसर पर हो रही है. इससे पता चलता है कि Google इसे प्रीमियम परफॉर्मेंस के लिए तैयार कर रहा है.
AI को इस OS का बेस माना गया है. हालांकि AI फीचर्स का खुलासा नहीं हुआ, लेकिन उम्मीद है कि यह स्मार्ट डेस्कटॉप एक्सपीरियंस, ऑटोमेशन और पर्सनलाइज्ड टास्क पर फोकस करेगा.
Google का Aluminium OS, Android पर आधारित एक नया PC अनुभव देगा. इसका लक्ष्य है- बेहतर परफॉर्मेंस, ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी और AI-बेस्ड इंटेलिजेंट कंप्यूटिंग. यह आने वाले वर्षों में डेस्कटॉप को पूरी तरह बदल सकता है.