16 May 2025
VIVEK SINGH
जब सड़क पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा होता है और गाड़ियां लगभग रुकी होती हैं, तो गूगल मैप इसे लाल रंग से दर्शाता है. यह सबसे गंभीर ट्रैफिक स्थिति को दिखाता है.
अगर सड़क पर ट्रैफिक है लेकिन गाड़ियां धीरे-धीरे चल रही हैं, तो गूगल मैप इसे ऑरेंज रंग से दिखाता है. यह संकेत देता है कि आगे थोड़ी देरी हो सकती है.
नारंगी लाइन – मध्यम ट्रैफिक
अगर कोई रास्ता खाली है और गाड़ियां सामान्य गति से चल रही हैं, तो वह ग्रीन रंग में दिखाई देती है.यह दर्शाता है कि रास्ता पूरी तरह से साफ है.
हरी लाइन – ट्रैफिक फ्री रास्ता
नेविगेशन के दौरान जो रूट आप फॉलो कर रहे होते हैं, उसे गूगल मैप नीली लाइन से दिखात है. यह ट्रैफिक नहीं, बल्कि दिशा बताने वाला रास्ता होता है.
नीली लाइन – चुना गया रास्ता
Google बैंगनी लाइन से वैकल्पिक रूट या पब्लिक ट्रांजिट रूट दिखाता है. यह ट्रैफिक डेटा के अनुसार लाइव सुझाव हो सकता है.
बैंगनी लाइन – वैकल्पिक लाइव रूट
ग्रे लाइन उन रूट्स को दिखाती है जिन्हें आप नहीं चुनते, लेकिन Google उन्हें वैकल्पिक रास्तों के रूप में दिखाता है. ये आमतौर पर कम ट्रैफिक वाले रास्ते हो सकते हैं.
ग्रे लाइन – अन्य रास्ते
कुछ विशेष हालात में, जैसे सड़क पर निर्माण कार्य या चेतावनी के लिए, गूगल पीली लाइन या संकेत चिन्ह दिखाता है. इससे रास्ता प्रभावित हो सकता है.
पीली लाइन – चेतावनी
गूगल मैप्स एक्सीडेंट, सड़क ब्लॉक या अन्य समस्याओं के लिए त्रिकोण या चिन्ह के रूप में चेतावनी भी देता है. इससे पता चलता है कि उस स्थान पर समस्या हो सकती है.
चेतावनी संकेत – दुर्घटना या ब्लॉक