ये मशहूर हिल स्टेशन गर्मियों में कर सकते हैं आपकी छुट्टियों का मजा किरकिरा

28 Apr 2025

Satish Vishwakarma

गर्मियों में ठंडी वादियों की तलाश में सफर करना शानदार होता है, मगर कुछ फेमस हिल स्टेशन ऐसे भी हैं जहां भीड़ इतनी होती है कि चैन से घूमना भी मुश्किल हो जाता है. अगर आप सुकून चाहते हैं, तो इन जगहों से बचना ही बेहतर रहेगा.

भीड़-भाड़ से भरे हिल स्टेशन  

अक्सर लोग जल्दीबाजी में छुट्टियों के लिए कोई भी फेमस डेस्टिनेशन चुन लेते हैं, लेकिन वहां जाकर लंबी कतारें, होटल की भारी बुकिंग और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं सफर का मजा फीका कर देती हैं. 

 कहां सबसे ज्यादा भीड़

गोवा भले ही बीच और पार्टी के लिए फेमस हो, लेकिन गर्मी के मौसम में यहाँ की तपती धूप और भीड़-भाड़ आपको थका सकती है. इस मौसम में गोवा का मजा उतना नहीं रहता जितना ठंड में होता है.

गोवा

"क्वीन ऑफ हिल्स" मसूरी भी गर्मियों के दौरान टूरिस्ट्स की पसंदीदा जगह बन जाती है. लेकिन ज्यादा भीड़ की वजह से माल रोड से लेकर केम्पटी फॉल्स तक हर जगह लाइन में लगना पड़ता है.

 मसूरी  

भारत का बेहद लोकप्रिय शिमला गर्मियों में कुछ ज्यादा ही भीड़भाड़ वाला हो जाता है. यहां ट्रैफिक जाम और होटल फुल होने की समस्याएं आम हैं, जिससे सुकून से छुट्टियां बिताना कठिन हो सकता है. 

 शिमला

गर्मियों में मनाली किसी मेले जैसा महसूस होता है. रोहतांग दर्रा और सोलंग घाटी में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ता है, जिससे आप यहां की असली खूबसूरती का लुत्फ उठाने से चूक सकते हैं.

 मनाली

चाय के बागानों की खूशबू और पहाड़ी ठंडक के लिए मशहूर ऊटी भी गर्मी में भारी भीड़ से जूझता है. खासकर ऊटी झील और डोडाबेट्टा पीक जैसी जगहों पर भारी ट्रैफिक और भीड़ के चलते आपका अनुभव कमजोर हो सकता है.

ऊटी

झीलों का शहर नैनीताल गर्मियों में हजारों पर्यटकों का स्वागत करता है. लेकिन होटल ओवरबुकिंग और पार्किंग की दिक्कतें आपकी यात्रा को थोड़ा मुश्किल बना सकती हैं.

 नैनीताल