भीड़ से दूर बेहद शांत हैं उत्तराखंड-हिमाचल के ये हिल स्टेशन

17  May 2025

Satish Vishwakarma 

मनाली और मसूरी जैसे पॉपुलर डेस्टिनेशन अब बहुत भीड़-भाड़ वाले हो चुके हैं. ऐसे में इस बार गर्मियों में कुछ नया एक्सप्लोर कीजिए. जो हिमालय की गोद में बसे शांत, सुंदर और कम भीड़ वाले हिल स्टेशन, जहां हर सांस ताजा लगे और हर मोड़ पर एक नया नजारा हो.

 भीड़ नहीं, सुकून चाहिए?

यहां बर्फ से ढकी नंदा देवी और पंचाचुली की चोटियां सामने और हाथ में गर्म चाय यही है चौकोरी का असली अनुभव. यहां सुबह बादल आपकी बालकनी तक आते हैं.

 Chaukori, उत्तराखंड

इसे "लिटिल कश्मीर" कहा जाता है. यहां आपको मिलेंगे ऊंचे ग्लेशियर, ओपन मीडोज और ट्रेकिंग के शानदार मौके है. 

 Munsiyari, उत्तराखंड

यहां GPS भी रास्ता भूल सकता है, लेकिन आपकी आत्मा यहां ठहर जाएगी. यहां शांत पहाड़ी गांव, सेब के बाग, पुराने मंदिर और खालिस हिमालयी हवा है. 

 Khirsu, उत्तराखंड

नैनीताल के पास बसा यह गांव बर्ड-वॉचर्स के लिए स्वर्ग है.  यहां 500 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां यहां मिलती हैं. 

 Pangot, उत्तराखंड

यहां लकड़ी के कॉटेज, छोटे झरने, ट्रेल्स और एक इंडी फिल्म जैसा माहौल है. जिभी उन यात्रियों के लिए है जो कम बोले, ज्यादा महसूस करें वाले हैं. 

 Jibhi, हिमाचल प्रदेश

किन्नौर की गोद में बसा है कल्पा, जहां से दिखता है भव्य किन्नर कैलाश और मोनेस्ट्री की घंटियों की गूंज सुनाई देती है. 

 Kalpa, हिमाचल प्रदेश

जिभी से कुछ किलोमीटर दूर एक और जादुई जगह शोझा.  यहां पाइन के जंगल, कोहरे में डूबी सुबहें और टिमटिमाते तारे मिलते हैं. 

 Shoja, हिमाचल प्रदेश